जायस अब ‘गुरु गोरखनाथ धाम’...यूपी में बदले गए 8 रेलवे स्टेशनों के नाम

Edited By Mamta Yadav,Updated: 28 Aug, 2024 12:39 AM

jais is now  guru gorakhnath dham   names of 8 railway stations changed in up

उत्तर प्रदेश के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। जिन्हें अब जिले के धार्मिक पहचान और महापुरूषों के नाम पर रखा गया है। उत्तर रेलवे की तरफ से इन रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

Lucknow News, (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। जिन्हें अब जिले के धार्मिक पहचान और महापुरूषों के नाम पर रखा गया है। उत्तर रेलवे की तरफ से इन रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इनमें जायस स्टेशन, अकबरगंज स्टेशन, फुरसतगंज रेलवे स्टेशन, वारिसगंज हाल्ट स्टेशन, निहालगढ़ स्टेशन, बनी रेलवे स्टेशन, मिसरौली स्टेशन और कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन के नाम शामिल हैं।
PunjabKesari
बता दें कि अकबरगंज स्टेशन का नाम नाम बदलकर अब मां अहोरवा भवानी धाम रखा गया है। फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तपेश्वर धाम, वारिसगंज हाल्ट स्टेशन का नाम नाम बदलकर अमर शहीद भाले सुल्तान रखा गया है।. वहीं अब ‘गुरु गोरखनाथ धाम’ के नाम से अमेठी के जायस को जाना जाएगा।

यूपी में पहले भी बदले गए थे रेलवे स्टेशनों के नाम
गौरतलब है कि इससे पहले साल 2023 में उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए थे। इसमें उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रतापगढ़, अंतू और बिशनाथगंज था। प्रतापगढ़ का नाम बदलकर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन और अंतू का नाम बदलकर मां चंद्रिका देवी धाम अंतू किया गया। वहीं, बिशनाथगंज का नाम बदलकर शनिदेव धाम बिशनाथगंज कर दिया गया था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!