'बसाने की बजाय गरीबों का आशियाना उजाड़ रही है योगी सरकार...', अजय राय का बड़ा आरोप

Edited By Pooja Gill,Updated: 04 Oct, 2024 09:33 AM

instead of helping them settle down

UP News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार गरीबों का घर बसाने की बजाय उनका आशियाना उजाड़ रही है...

UP News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार गरीबों का घर बसाने की बजाय उनका आशियाना उजाड़ रही है। दरअसल, अजय राय गुरुवार को बहराइच जिले के वजीरगंज बाजार पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और इसके बाद भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। अजय राय ने कहा कि सरकार को पहले बसाने का काम करना चाहिए। इसके बाद मकान उजाड़ना चाहिए, लेकिन यह सरकार बसाने के बजाय गरीबो के घर उजाड़ने का काम कर रही है।

घर बसाने के बजाए घर गिरा रही है सरकारः राय  
गौरतलब है कि कैसरगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सराय जगना के वजीरगंज बाजार में गाटा संख्या 211, 212 और 92 पर खलिहान की जमीन है। इस जमीन पर एक समुदाय के लोगों ने पक्का निर्माण करवा लिया था। गांव निवासी एक महिला ने कोर्ट में वाद दायर किया और अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने अतिक्रमण हटाने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया था। जिस पर 25 सितंबर को जिला प्रशासन ने 23 परिवार के मकानों को बुलडोजर से गिरवा दिया था। इसका मुआयना करने गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार घर बसाने के बजाए घर गिरा रही है जबकि जिला पिछड़ा है। यहां कारखाना लगवाना चाहिए। इसी सरकार ने लखनऊ के वसंत कुंज में पहले मकान बनवाकर दिया, इसके बाद बुलडोजर की कार्रवाई की। इसी तरह यहां भी करना चाहिए।

पांच सीट मिलने पर गठबंधन से चुनाव होगाः राय
उप चुनाव पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमने पांच सीट की मांग की है। पांच सीट मिलने पर गठबंधन से चुनाव होगा। भाजपा सरकार को हराकर बुलडोजर की सरकार को नदी की ओर मोड़ दिया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह की कारर्वाई कर सरकार गरीबों को नीचे गिरा रही है। उधर, सपा नेता मसूद आलम खान के साथ सपा प्रतिनिधिमंडल भी बहराइच के तहसील कैसरगंज के वजीरगंज बाजार के सराय जगना के पीड़तिों से मिलने पहुंचा। सभी पीड़ितों का हाल जाना। श्री खान ने कहा ‘‘जिन लोगों के घर व दुकानों पर बुलडोजर चला है, हम प्रदेश सरकार मांग करते है कि सभी पीड़ितों को जल्द आवासीय पट्टा तथा प्रधानमंत्री आवास देने का काम करना चाहिए।''
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!