mahakumb

Independence Day: आज यूपी के 2420 पुलिसकर्मियों का होगा सम्मान, 34 कर्मियों को मिलेगा DGP का गोल्ड प्रशंसा चिन्ह

Edited By Pooja Gill,Updated: 15 Aug, 2024 09:42 AM

independence day today 2420 policemen of up

Independence Day 2024: आज देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर यूपी के पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। गृह मंत्रालय और डीजीपी मुख्यालय द्वारा प्रदेश के 2420 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पदक व प्रशंसा चिह्न से सम्मानित...

Independence Day 2024: आज देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर यूपी के पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। गृह मंत्रालय और डीजीपी मुख्यालय द्वारा प्रदेश के 2420 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पदक व प्रशंसा चिह्न से सम्मानित किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने सेवा अभिलेख के आधार पर अति उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए 1013 कर्मियों और उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए 729 कर्मियों का चयन किया गया है। इन सभी को आज सम्मान दिया जाएगा। इससे पहले पुलिस के 17 अधिकारियों और कर्मियों को बुधवार को साहस एवं असाधारण वीरता के प्रदर्शन के लिए पुलिस पदक (पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री पीएमजी) से सम्मानित किया गया।

इन पुलिसकर्मियों का होगा सम्मान
बता दें कि डीजीपी मुख्यालय सेवा अभिलेख और शौर्य के आधार पर 658 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, डीजीपी का प्लेटिनम, गोल्ड और सिल्वर प्रशंसा चिह्न से सम्मानित करेगा। शौर्य के आधार पर 19 पुलिसकर्मियों को डीजीपी का प्लेटिनम प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया जाएगा। इनमें एडीजी रेलवे प्रकाश डी, एडीजी भर्ती बोर्ड अशोक कुमार सिंह, उप्र इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज के निदेशक डॉ. जीके गोस्वामी, आगरा के पुलिस कमिश्नर जे रवींद्र गौड़, आईजी पीएसी आशुतोष कुमार, डीआईजी रेंज कानपुर जोगेन्दर कुमार, कानपुर कमिश्नरेट के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा, गाजियाबाद कमिश्नरेट के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी. वाराणसी रेंज के डीआईजी डॉ. ओमप्रकाश सिंह, 32वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक अजय कुमार, देवरिया के एसपी संकल्प शर्मा, एसपी एलआईयू नीरज कुमार, एसपी ललितपुर मोहम्मद मुश्ताक, एएसपी एसटीएफ आलोक सिंह, उप्र स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड से संबद्ध डिप्टी एसपी ललित कुमार उपाध्याय, हरदोई के डिप्टी एसपी संतोष कुमार सिंह, एसटीएफ के निरीक्षक दीपक सिंह, लखनऊ कमिश्नरेट के मुख्य आरक्षी सर्वेश कुमार सिंह और आरक्षी मनोज कुमार सिंह शामिल हैं।

गोल्ड प्रशंसा चिन्ह से होगा इन पुलिसकर्मियों का सम्मान
इसी तरह शौर्य के आधार पर डीजीपी का गोल्ड प्रशंसा चिन्ह 34 पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा। जिनमें आईजी रेंज लखनऊ प्रशांत कुमार द्वितीय, मिर्जापुर रेंज के डीआईजी राकेश प्रकाश सिंह, डीआईजी देवीपाटन रेंज अमरेंद्र प्रसाद सिंह, आगरा कमिश्नरेट के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी, नोएडा के पुलिस उपायुक्त साद मियां खान, एसपी अयोध्या पंकज, वाराणसी के पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार शांडिल्य, नोएडा के पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी, गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार, लखनऊ के पुलिस उपायुक्त कमलेश कुमार दीक्षित, एसपी औरैया चारू निगम, एसपी रेलवे लखनऊ प्रशांत वर्मा, एसपी कासगंज अपर्णा रजत कौशिक, एसपी कन्नौज अमित कुमार आनंद, गाजियाबाद के पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र नाथ तिवारी, 33 वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक अजीत कुमार सिन्हा, एएसपी एसटीएफ सत्यसेन यादव, लखनऊ के मंडलाधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव आदि के नाम शामिल है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!