हृदय नारायण दीक्षित की मौजूदगी में 4 विधायकों ने ली विधानसभा की सदस्यता की शपथ

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 02 Nov, 2019 12:58 PM

in the presence of hriday narayan dixit 4 mlas took oath of

उपचुनाव में निर्वाचित हुए 4 विधायकों को शुक्रवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में सदस्यता की शपथ दिलाई गई। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने विधान भवन के राजर्षि पुरूषोत्तम टण्डन हॉल में सहारनपुर में भारती...

लखनऊः उपचुनाव में निर्वाचित हुए 4 विधायकों को शुक्रवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में सदस्यता की शपथ दिलाई गई। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने विधान भवन के राजर्षि पुरूषोत्तम टण्डन हॉल में सहारनपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गंगोह के विधायक किरत सिंह, लखनऊ कैण्टोनमेंट के विधायक सुरेश चन्द्र तिवारी, चित्रकूट में मानिकपुर के विधायक आनंद शुक्ल के अलावा अपना दल से प्रतापगढ़ जिले के विधायक राजकुमार पाल को विधान सभा की सदस्यता की शपथ दिलाई।
PunjabKesari
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों को बधाई देते हुए कहा कि वह विधानसभा में एक जागरूक एवं सफल विधायक के रूप में कामयाब हो। जीवन में यशस्वी हो तथा सदन में होने वाले वाद-विवाद में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की जनता के जनहित की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।
PunjabKesari
गौरतलब है कि पिछली 21 अक्टूबर को 11 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिये हुए मतदान में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सात सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि एक पर उसके सहयोगी अपना दल की जीत मिली थी। तीन सीटों पर सपा के उम्मीदवार विजयी रहे थे। इस उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस खाता खोलने से वंचित रह गये थे।














 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!