Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 02 Nov, 2019 12:58 PM

उपचुनाव में निर्वाचित हुए 4 विधायकों को शुक्रवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में सदस्यता की शपथ दिलाई गई। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने विधान भवन के राजर्षि पुरूषोत्तम टण्डन हॉल में सहारनपुर में भारती...
लखनऊः उपचुनाव में निर्वाचित हुए 4 विधायकों को शुक्रवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में सदस्यता की शपथ दिलाई गई। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने विधान भवन के राजर्षि पुरूषोत्तम टण्डन हॉल में सहारनपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गंगोह के विधायक किरत सिंह, लखनऊ कैण्टोनमेंट के विधायक सुरेश चन्द्र तिवारी, चित्रकूट में मानिकपुर के विधायक आनंद शुक्ल के अलावा अपना दल से प्रतापगढ़ जिले के विधायक राजकुमार पाल को विधान सभा की सदस्यता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों को बधाई देते हुए कहा कि वह विधानसभा में एक जागरूक एवं सफल विधायक के रूप में कामयाब हो। जीवन में यशस्वी हो तथा सदन में होने वाले वाद-विवाद में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की जनता के जनहित की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।

गौरतलब है कि पिछली 21 अक्टूबर को 11 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिये हुए मतदान में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सात सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि एक पर उसके सहयोगी अपना दल की जीत मिली थी। तीन सीटों पर सपा के उम्मीदवार विजयी रहे थे। इस उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस खाता खोलने से वंचित रह गये थे।