‘खुद आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लो…’ JE की बात पर योगी के मंत्री का फूटा गुस्सा, खुद पहुंचे ट्रांसफॉर्मर बदलवाने… फिर धरने पर बैठे

Edited By Mamta Yadav,Updated: 05 Aug, 2025 10:48 PM

come yourself and get the transformer replaced yogi s minister got angry at je

उत्तर प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही शनिवार को तब भड़क उठे जब बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और अवमानना अपने चरम पर पहुंच गई। जिले के कोरैया गांव में 20 दिनों से खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को बदलवाने के लिए मंत्री ने जब विभागीय...

Sitapur News: उत्तर प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही शनिवार को तब भड़क उठे जब बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और अवमानना अपने चरम पर पहुंच गई। जिले के कोरैया गांव में 20 दिनों से खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को बदलवाने के लिए मंत्री ने जब विभागीय अधिकारियों से बात की तो उन्हें टालमटोल और असम्मानजनक जवाब मिला।
PunjabKesari
MD ने फोन नहीं उठाया...JE ने तंज कसा तो धरने पर बैठे मंत्री
बता दें कि मंत्री सुरेश राही ने सबसे पहले यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल को फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने अवर अभियंता (JE) रमेश कुमार मिश्रा से संपर्क किया, तो जवाब मिला "खुद आकर ट्रांसफार्मर बदलवा लीजिए, नहीं तो जब समय होगा तब बदलवाएंगे।" इस जवाब से आक्रोशित मंत्री राही तुरंत गांव पहुंच गए और अपने सामने ट्रांसफार्मर उतरवाने का कार्य शुरू करवा दिया। उन्होंने कहा, "अगर एक मंत्री की बात अधिकारी नहीं मान रहे, तो आम जनता के साथ इनका व्यवहार कैसा होगा, यह सोचने की बात है।" वहीं हालात सुधरते न देख मंत्री वहीं धरने पर बैठ गए, और ऐलान किया कि वे इस पूरे प्रकरण की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करेंगे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भी बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई।
PunjabKesari
मैं एक जेई तक का ट्रांसफ़र नहीं कर सकता...एके शर्मा
गौरतलब है कि इससे पहले ऊर्जा मंत्री एके शर्मा भी कह चुके हैं कि मैं एक जेई तक का ट्रांसफ़र नहीं कर सकता। योगी सरकार को चाहिए कि एक आधिकारिक चिट्ठी जारी करके जनप्रतिनिधियों के लिए अधिकारियों के दफ़्तर के आगे फूल-पत्ती और अगरबत्ती लेकर स्तुतिगान करना अनिवार्य कर दें। ये रोज़ रोज़ का किच-किच हमेशा के लिए ख़त्म हो जाएगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!