मिर्जापुर में भूमाफिया ने अधिकारी को धमकाया, DM से लगाई सुरक्षा की गुहार

Edited By Ramkesh,Updated: 27 Jul, 2020 02:07 PM

in mirzapur land mafia threatens officer calls for protection from dm

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में उपजिलाधिकारी द्वारा अपने जान की सुरक्षा करने की गुहार लगाने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब मिर्जापुर के निवासी बलिया ...

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में उपजिलाधिकारी द्वारा अपने जान की सुरक्षा करने की गुहार लगाने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब मिर्जापुर के निवासी बलिया में तैनात एडीएम प्रवरशील बरनवाल ने भू-माफिया द्वारा धमकाने और भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। बलिया जिले के जिलाधिकारी हरि प्रताप सिंह ने मिर्जापुर जिले के जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल को पत्र लिखकर उनकी सहायता करने का अनुरोध किया है। पत्र को पीसीएस यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी को भी सहायता करने और मामले को आगे तक ले जाने के लिए है। बलिया जिले के जिलाधिकारी हरि प्रताप सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि मेरे साथ एडीएम वित्त एवं भू के पद पर कार्यरत हैं। उनकी माता द्वारा दो दशक पहले देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के भरुहना गांव में जमीन खरीदी गयी है। जिसपर अवकाश प्राप्त करने के बाद बरनवाल की अपने रहने के लिए मकान बनाने की योजना है। उक्त भूमि पर स्थानीय लोगों ने जबरन कब्जा किया जा रहा है और उनको और उनके परिवार को डराया धमकाया जा रहा है।

 सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रवरशील ने अपर पुलिस महानिदेशक एण्टी करेप्सन ऑर्गनाइजेशन लखनऊ और अपर पुलिस महानिदेशक टेलीकाम को प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया है। जिलाधिकारी बलिया ने जिलाधिकारी मिर्जापुर को कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। जिलाधिकारी कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी सुशील पटेल ने उप जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव से मामले की जांच कर आख्या देने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों की मानें तो रिपोर्ट जिलाधिकारी के पास भेज दी गई है। जिसमें न्यायालय से स्थगन आदेश पर ही कोई कार्रवाई की जा सकती है। फिलहाल मिर्जापुर के जिलाधिकारी ने इस गंभीर प्रकरण पर क्या निर्णय लिया है इस की जानकारी नहीं मिली है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!