Edited By Purnima Singh,Updated: 10 Jan, 2025 06:44 PM
यूपी के बस्ती जिले से एक लड़की की उसके सनकी आशिक द्वारा हत्या करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। लड़की के लिए लड़का एकतरफा प्यार में पागल था। उसने जब लड़की को प्रपोज किया तो उसने इनकार कर दिया। जिसके चलते लड़के ने कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या...
बस्ती: यूपी के बस्ती जिले से एक लड़की की उसके सनकी आशिक द्वारा हत्या करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। लड़की के लिए लड़का एकतरफा प्यार में पागल था। उसने जब लड़की को प्रपोज किया तो उसने इनकार कर दिया। जिसके चलते लड़के ने कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया लेकिन बीच बचाव कर रहे लोगों की वजह से वह बच गई।
जानें पूरा मामला
पूरा मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र के भरू गांव का है। जहां की रहने वाले ज्ञान लक्ष्मी आज मरते-मरते बच गई। एकतरफा इश्क में पागल लड़के का प्रपोजल ठुकराने के बाद गुस्साया आशिक कुल्हाड़ी लेकर लड़की के घर जा धमका और उसको ढूंढने लगा। लड़के के हाथ में कुल्हाड़ी देखकर घरवाले सहम गए। लड़के के सिर पर इस कदर खून सवार था कि उसने लड़की की दो बहनों और मां पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया। चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। खून से लथपथ कोई इधर गिरा तो कोई उधर गिरा।
आरोपी को राखी बांधती थी ज्ञान लक्ष्मी
प्रेमी की इस खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। हत्या की नाकाम कोशिश का खौफनाक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़िता का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाला श्याम चरण चौहान उससे एकतरफा प्यार करता था, जबकि उसके दिल में श्याम को लेकर कभी कुछ नहीं था, क्योंकि वह उसे अपना भाई मानती थी। बचपन में आरोपी लड़के को उसने राखी बांधी थी। बावजूद इसके वह इस भाई बहन के रिश्ते को कलंकित करना चाहता था।
'मैंने तुमको राखी बांधी थी और तुम मेरे भाई हो...'
पीड़िता ने बताया कि श्याम उसको कुछ दिन पहले से लव लेटर दे रहा था लेकिन उसने लेने से मना कर दिया। लड़की ने कहा कि मैंने तुमको राखी बांधी थी और तुम मेरे भाई हो तो तुमसे प्यार कैसे कर सकती हूं। लड़की ने बताया कि मैंने इनकार करते हुए इग्नोर किया मगर क्या पता था कि वह इस हद तक जा सकता है।
मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड हुआ वीडियो
बता दें कि इस घटना का वीडियो मोबाइल के कैमरे में किसी तरह रिकॉर्ड हो गया है। जिसके आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले को लेकर सीओ संजय सिंह ने बताया कि मारपीट की एक घटना सामने आई थी, जिसमें तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। मामले को जांच की जा रही है।