IKEA को UP में मिला 50 हजार वर्गमीटर जमीन, कंपनी ने 850 करोड़ का किया भुगतान

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 19 Feb, 2021 05:29 PM

ikea got 50 thousand sqm land in up company paid 850 crores

कुर्सी, मेज, पलंग जैसे फर्नीचर बनाने वाली स्वीडन की कंपनी आइकिया को नोएडा में 50 हजार वर्गमीटर का भूखंड दिया गया है। कंपनी इस भूखंड पर उत्तर प्रदेश का अपना पहला

नोएडाः कुर्सी, मेज, पलंग जैसे फर्नीचर बनाने वाली स्वीडन की कंपनी आइकिया को नोएडा में 50 हजार वर्गमीटर का भूखंड दिया गया है। कंपनी इस भूखंड पर उत्तर प्रदेश का अपना पहला खुदरा दुकान शुरू करेगी। कंपनी ने इसके लिये 850 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह भूखंड नोएडा सेक्टर 51 में स्थित है। आइकिया ने इस वाणिज्यिक भूखंड के बदले नोएडा प्राधिकरण को 850 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

बता दें कि यह भूखंड कंपनी को एक कार्यक्रम में दिया गया। इस कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण और आइकिया के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इसमें हिस्सा लिया। नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने कहा कि कंपनी से नोएडा में सात साल में 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है। इससे 2,000 व्यक्तियों के लिये रोजगार सृजन का अनुमान है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!