जिंदगी के साथ नौकरी में भी बने हमसफर: पत्नी ड्राइवर तो पति कंडक्टर, दोनों मिलकर चलाते हैं रोडवेज बस

Edited By Harman Kaur,Updated: 06 Nov, 2023 12:21 PM

husband and wife together drive roadways bus

उत्तर प्रदेश की एक रोडवेज़ बस इन दिनों प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, लोनी डिपो की इस रोडवेज़ बस पर पति-पत्नी तैनात हैं। दिलचस्प यह है कि पत्नी के हाथ में रोडवेज़ बस का स्टेयरिंग....

UP News (वरूण शर्मा): उत्तर प्रदेश की एक रोडवेज़ बस इन दिनों प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, लोनी डिपो की इस रोडवेज़ बस पर पति-पत्नी तैनात हैं। दिलचस्प यह है कि पत्नी के हाथ में रोडवेज़ बस का स्टेयरिंग है और पति यात्रियों के टिकट काटते हैं। जो भी इस अनोखी तस्वीर को देखता है, वहीं हैरत में पड़ जाता है।

PunjabKesari

इस तस्वीर में रोडवेज़ बस का स्टेयरिंग थामे,जिस महिला को आप देख रहे हैं, वह बुलन्दशहर की रहने वाली वेदकुमारी हैं। वेद कुमारी के पति मुकेश प्रजापति भी इसी रोडवेज़ बस में टिकट काटते हैं। वेदकुमारी संस्कृत विषय में पोस्ट ग्रेजुएट हैं। अभी तक वह दिल्ली पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रही थी, लेकिन रोडवेज में महिला चालकों की भर्ती निकलने पर वेद कुमारी ने अपना इरादा बदल कर रोडवेज बस का सारथी बनने की ठान ली।

PunjabKesari

कौशांबी से बदायूं रूट पर चलती है यह रोडवेज बस
 
कौशल विकास मिशन के तहत उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के सहयोग से साल 2021 में वेद कुमारी ने माडल ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट कानपुर से भारी वाहन चलाने की ट्रेनिंग ली। इसके बाद वेद कुमारी को लोनी डिपो की वर्कशाप में 10 माह के प्रशिक्षण के लिए भेज दिया गया। अप्रैल 2023 में कौशांबी डिपो से वेदकुमारी पहली बार रोडवेज बस का स्टेयरिंग थाम सारथी बन गई। यह दंपति अब कौशांबी से बदायूं रूट पर एक ही रोडवेज बस में जिंदगी और नौकरी के हमसफ़र बन गए हैं।

PunjabKesari

योगी सरकार परमानेंट करे और सेलरी में भी करे बढ़ोतरी: वेद कुमारी
आपको बता दें कि वेद कुमारी एक बेटा और बेटी की मां भी हैं। बेटा सूर्यकांत 10वीं और बेटी भाविका केजी में पढ़ रही है। सूर्यकांत ही अपनी बहन का ध्यान रखता है। वेद कुमारी का कहना है फिलहाल वे संविदा पर तैनात है और मानदेय भी कम है। योगी सरकार उनको परमानेंट करे और सेलरी में भी बढ़ोतरी करे। उन्होंने योगी सरकार की तारीफ भी की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!