Edited By Mamta Yadav,Updated: 25 Jul, 2025 05:40 PM

थाना टूंडला क्षेत्र के गांव उलाऊ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर प्रेम के नशे में अपने ही पति की जिंदगी का खौफनाक खेल रच डाला। पहले दही में जहर मिलाया, फिर प्यार में पति को दो बार मौत का निवाला बना...
Firozabad News, (अरशद अली): थाना टूंडला क्षेत्र के गांव उलाऊ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर प्रेम के नशे में अपने ही पति की जिंदगी का खौफनाक खेल रच डाला। पहले दही में जहर मिलाया, फिर प्यार में पति को दो बार मौत का निवाला बना दिया।

प्यार का खौफनाक राज उजागर
मामला 12 मई का है, जब सुनील कुमार की पत्नी शशि ने अपने प्रेमी यादवेंद्र के साथ मिलकर उसे मारने की साजिश रची। शशि ने 150 रुपए का ऑनलाइन सल्फास मंगवाया और उसे दही में मिलाकर सुनील को खिला दिया। जहर असर कर गया और सुनील की तबीयत बिगड़ने लगी। इलाज के बाद कुछ सुधार हुआ तो उसे घर लाया गया, लेकिन कातिल पत्नी यहीं नहीं रुकी। उसने दोबारा खिचड़ी में जहर मिलाकर पति को खिला दिया, जिससे 14 मई को उसकी मौत हो गई। परिवार ने पहले सोचा कि ये प्राकृतिक मौत है और अंतिम संस्कार कर दिया गया। लेकिन मृतक की मां रामढकेली को कुछ शक हुआ। उन्होंने 24 जुलाई को टूंडला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जब पुलिस ने तह तक जाकर जांच की तो पूरा प्यार का खौफनाक राज उजागर हो गया।
शशि और यादवेंद्र के बीच पिछले एक साल से प्रेम संबंध था
एसपी सिटी के अनुसार, शशि और यादवेंद्र के बीच पिछले एक साल से प्रेम संबंध था और दोनों ने मिलकर सुनील को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और अब प्रेमी-प्रेमिका सलाखों के पीछे हैं, जबकि परिवार मातम में डूबा है।