Edited By Ramkesh,Updated: 07 Dec, 2025 02:36 PM

जिला जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खां की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, देर शाम उनकी अचानक तबीयत खराब होने की जानकारी कारागार प्रशासन को मिली। इसके बाद जेल प्रशासन ने तत्काल जिला...
रामपुर: जिला जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खां की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, देर शाम उनकी अचानक तबीयत खराब होने की जानकारी कारागार प्रशासन को मिली। इसके बाद जेल प्रशासन ने तत्काल जिला अस्पताल को पत्र भेजकर मेडिकल टीम उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
मेडिकल टीम बिना जांच किए जेल से लौटी वापस
पत्र प्राप्त होने पर जिला अस्पताल के CMS ने तीन डॉक्टरों की टीम जेल भेजी। बताया गया कि टीम में एक फिजिशियन, एक इमरजेंसी विशेषज्ञ और एक जनरल चिकित्सक शामिल थे। टीम निर्धारित समय पर जेल पहुंची और आज़म खां की स्वास्थ्य स्थिति की जांच करना चाहती थी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, आज़म खां ने डॉक्टरों से इलाज कराने से इनकार कर दिया। उनके इनकार के बाद मेडिकल टीम बिना जांच किए ही जेल से लौट आई।
आज़म खां ने जांच कराने की नहीं दी अनुमति
जेल प्रशासन का कहना है कि आज़म खां की तबीयत को लेकर उन्हें गंभीरता से लेना आवश्यक था, इसलिए चिकित्सकों को बुलाया गया था। वहीं CMS ने भी पुष्टि की कि डॉक्टरों की टीम जेल तो पहुंची, लेकिन आज़म खां ने जांच कराने की अनुमति नहीं दी, जिसके बाद टीम लौट आई।
स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना कर रहे हैं आजम
सूत्रों के अनुसार, आज़म खां बीते कुछ दिनों से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना कर रहे हैं, लेकिन वे कई बार मेडिकल जांच से इनकार कर चुके हैं। जेल प्रशासन का कहना है कि कैदी की सुरक्षा और स्वास्थ्य उनकी प्राथमिकता है और यदि स्थिति बिगड़ती है तो अगली कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जेल प्रशासन मामले पर नजर बनाए हुए है। डॉक्टरों की टीम ने भी संभावित जरूरत के लिए खुद को तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। इस घटना के बाद जेल सुरक्षा और स्वास्थ्य प्रबंधन को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।