'गहने उतारकर रखो, चोरी हो जाएगी'... पुलिस बनकर आए भरोसा दिलाया और फिर खुद ही ले उड़े सबकुछ

Edited By Anil Kapoor,Updated: 22 Apr, 2025 12:42 PM

he came disguised as a policeman and looted everything from the woman

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दिनदहाड़े लूट की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्दन नाका इलाके में 2 अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक बुजुर्ग महिला को निशाना बनाया और उससे लाखों...

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दिनदहाड़े लूट की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्दन नाका इलाके में 2 अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक बुजुर्ग महिला को निशाना बनाया और उससे लाखों रुपए के गहने लेकर फरार हो गए। यह वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पुलिस बनकर दी नसीहत, गहने उतरवाकर ले उड़े बदमाश
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग महिला रिक्शे में बैठी थी, तभी बड़ी मस्जिद के पास 2 युवक बाइक पर सवार होकर उसके पास पहुंचे। उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए महिला को टोका और कहा कि वह सड़क पर इतने महंगे गहने पहनकर ना घूमें। उन्होंने महिला को डराया कि कोई गहने छीन सकता है और 'सुरक्षा' के नाम पर गहने उतारकर रखने की सलाह दी।

बातों में उलझाया और चुपचाप ले उड़े गहने
बताया जा रहा है कि महिला ने उनके कहने पर अपनी चूड़ियां और अंगूठी उतारकर पास में रखीं, लेकिन तभी दोनों युवक बातचीत में उलझाकर गहने लेकर मौके से फरार हो गए। जब तक महिला कुछ समझ पाती, तब तक दोनों आरोपी वहां से निकल चुके थे।

CCTV खंगाल रही पुलिस, जल्द खुलासे का दावा
वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बांदा के एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!