Edited By Ramkesh,Updated: 26 Jan, 2025 02:42 PM
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर इंटर की पढ़ाई कर रही छात्रा को नशीला पदार्थ देकर रेप की घटना को अंजाम दे दिया हैं। पीड़िता के मुताबिक टीचर ने नशीला पदार्थ देकर रेप किया। इसके बाद...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर इंटर की पढ़ाई कर रही छात्रा को नशीला पदार्थ देकर रेप की घटना को अंजाम दे दिया हैं। पीड़िता के मुताबिक टीचर ने नशीला पदार्थ देकर रेप किया। इसके बाद करीब 2 साल तक अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसका यौन शोषण किया।
नशीला पदार्थ देकर इंटर की छात्रा से रेप का आरोप
पीड़िता के दबाव में आ कर आरोपी ने छात्रा से शादी कर ली। अब आरोपी उसे छोड़कर दूसरी शादी कर ली है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया है।Teacher and Girl Student: लखनऊ में एक टीचर ने नशीला पदार्थ देकर इंटर की छात्रा से रेप किया। इसके बाद करीब दो साल तक अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसका यौन शोषण किया। दबाव पड़ने पर शादी की और फिर छात्रा को छोड़ कर दूसरी शादी कर ली।
जानिए घटना पर क्या बोली पुलिस?
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया है।पीड़िता का कहना है कि घटना 2023 के अक्टूबर महीने की है। तब वह इंटर की पढ़ाई कर रही थी। फिजिक्स (भौतिक विज्ञान) के टीचर जितेंद्र कुमार शर्मा ने उसे बुलाया। उसे नशीला पदार्थ देकर रेप किया। आरोप है कि इस दौरान टीचर ने उसके कई वीडियो भी बना लिए। बाद में इन्हीं वीडियोज को वायरल करने की धमकी देते हुए यौन शोषण करने लगा। इस बारे में छात्रा ने अपने परिवार को आपबीती बताई। इसके बाद दबाव में आकर टीचर ने शादी कर ली।