हज यात्रियों के लिए खुशखबरी: शनिवार से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

Edited By Umakant yadav,Updated: 06 Nov, 2020 08:02 PM

good news for haj pilgrims online application process will start from saturday

उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री नन्द गोपाल ‘नंदी'' ने शुक्रवार को यहां कहा कि हज-2021 का एक्शन प्लान जारी कर दिया गया है...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री नन्द गोपाल ‘नंदी' ने शुक्रवार को यहां कहा कि हज-2021 का एक्शन प्लान जारी कर दिया गया है, हज यात्रा के लिये सात नवम्बर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर हज आवेदन से हज सम्पन्न कराए जाने तक विशेष मानकों, नियमों, योग्यता मानदडों, आयु प्रतिबंधों एवं स्वास्थ्य से सम्बन्धित आवश्यकताओं एवं सऊदी अरब सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जायेगा।

नन्दी ने बताया कि हज-2021 के लिये ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट पर सात नवम्बर से शुरू हो जायेगा। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 10 दिसम्बर निर्धारित की गयी है।  उन्होंने बताया कि हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई से विस्तृत गाइडलाइंस की प्रतीक्षा की जा रही है, जैसे ही गाइडलाइंस जारी हो जायेगी, वैसे ही आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ सभी जि़ला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों, जिलों में स्थापित हज ई-फैसिलिटेशन केन्द्रों को पत्रों एवं इच्छुक हज आवेदकों हेतु इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!