Ghaziabad News: जाम में फंसे MLA, बने ट्रैफिक कांस्टेबल! बोले – अफसरों ने विधायक को चपरासी बना दिया!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 15 Sep, 2025 06:36 AM

ghaziabad news mla nand kishore gurjar stuck in traffic jam in loni

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर जब अपने ही इलाके में सड़क पर निकले तो उन्हें भारी जाम का सामना करना पड़ा। घंटों तक जाम में फंसे रहने के बाद उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। विधायक ने खुद...

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर जब अपने ही इलाके में सड़क पर निकले तो उन्हें भारी जाम का सामना करना पड़ा। घंटों तक जाम में फंसे रहने के बाद उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। विधायक ने खुद सड़क पर उतरकर जाम खुलवाया और पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।

'विधायक का प्रोटोकॉल चीफ सेक्रेटरी से भी ऊपर' – नंदकिशोर गुर्जर
विधायक गुर्जर ने कहा कि उन्हें अपने ही क्षेत्र में जनता की समस्याएं देखने आए थे, खासकर टूटी हुई सड़कों और गड्ढों को लेकर। लेकिन जब वे लोनी तिराहे के पास पहुंचे तो वहां भीषण जाम लगा हुआ था। वे करीब दो घंटे तक जाम में फंसे रहे। इस दौरान उन्हें कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं दिखा। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर विधायक और जनता को खुद ही जाम हटवाना पड़े, तो फिर पुलिस की क्या जरूरत है?

खुद उतरकर हटवाया जाम, पुलिस पर लगाया आरोप
विधायक ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर खुद सड़क पर उतरकर ट्रैफिक को नियंत्रित किया और जाम खुलवाया। जब काफी देर बाद एक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा, तो विधायक ने नाराजगी जताई और कहा कि प्रशासन अपने काम को लेकर लापरवाह है। उन्होंने कहा कि विधायक का प्रोटोकॉल चीफ सेक्रेटरी से भी ऊंचा होता है, लेकिन अधिकारी हमें चपरासी की तरह ट्रीट कर रहे हैं। अफसर जनता से मिलने के बजाय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में व्यस्त रहते हैं।

विधायक ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा भी
इस घटना से एक दिन पहले भी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने कहा कि लोनी क्षेत्र में तैनात तीन दारोगाओं ने खुद स्वीकार किया है कि उन्होंने ढाई लाख रुपए देकर चौकी पाई है। विधायक का दावा है कि उनके पास इस बात की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। उन्होंने मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए

मुख्यमंत्री से मिलने की दी चेतावनी
विधायक ने चेतावनी दी कि अगर हालात नहीं सुधरे और अफसरशाही का यही रवैया रहा, तो मैं खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर धरने पर बैठूंगा।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!