'34 महीने जेल में, जिंदगी हुई तबाह'... लेकिन सपा के रिजवान सोलंकी ने जताया 'न्याय पर अटूट भरोसा', अब भाई इरफान की भी जल्द रिहाई की उम्मीद!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Sep, 2025 11:01 AM

former sp mla irfan solanki s brother rizwan walks out of jail after 34 months

Kanpur News: समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी 3 साल बाद जेल से रिहा हो गए हैं। बीते सोमवार को कानपुर कोर्ट के आदेश पर उन्हें जमानत मिली और वे जेल से बाहर आए। जेल से रिहाई के बाद रिजवान सीधे अपने पिता की कब्र पर गए...

Kanpur News: समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी 3 साल बाद जेल से रिहा हो गए हैं। बीते सोमवार को कानपुर कोर्ट के आदेश पर उन्हें जमानत मिली और वे जेल से बाहर आए। जेल से रिहाई के बाद रिजवान सीधे अपने पिता की कब्र पर गए और वहां चादर चढ़ाकर फातिहा पढ़ी। उन्होंने जेल में बिताए अपने समय को जिंदगी का सबसे कठिन दौर बताया।

17 मुकदमों में HC ने दी जमानत, रिजवान सोलंकी जेल से रिहा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रिजवान और उनके भाई इरफान सोलंकी 3 साल पहले पड़ोसी की जमीन पर आगजनी के आरोप में जेल गए थे। उस मामले में कुल 17 मुकदमे उनके खिलाफ दर्ज थे। हाईकोर्ट से आगजनी के एक मामले में जमानत मिलने के बाद रिजवान को जेल से रिहा किया गया। इरफान सोलंकी अभी महाराजगंज जेल में हैं और उनकी रिहाई मंगलवार को यानी आज होने की उम्मीद है।

34 महीने जेल में बिताने के बाद रिजवान ने कहा – जिंदगी तबाह, न्याय पर पूरा भरोसा
बताया जा रहा है कि रिहाई के बाद रिजवान ने कहा कि 34 महीने जेल में बिताना उनके लिए बहुत मुश्किल समय था और इस दौरान उनकी जिंदगी पूरी तरह से तबाह हो गई। उन्होंने खुद को बेगुनाह बताया और कहा कि उन्हें अदालत पर पूरा भरोसा है। रिजवान ने उम्मीद जताई कि बाकी मुकदमों में भी उन्हें न्याय मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मंगलवार को उनके भाई इरफान सोलंकी को भी जेल से रिहा किया जाएगा और वे कानपुर वापस आएंगे। परिवार के सदस्य और समर्थक उनके स्वागत की तैयारी कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!