सपा की नीतियों वह टिकट ना मिलने से नाराज पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद इलियास ने सपा से किया बाय-बाय, कांग्रेस का थाना दामन

Edited By Ajay kumar,Updated: 17 Apr, 2023 09:49 PM

former municipal president mohammad ilyas bid farewell to the sp

नगर निकाय चुनाव 23-24 की अधिसूचना जारी होने के बाद रायबरेली में चुनाव का बिगुल बज गया है।  इसके साथ ही सपा, कांग्रेस, बीजेपी ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। आपसी मतभेद व गुटबाजी के चक्कर में सपा को उस समय बड़ा झटका लगा जब टिकट घोषणा के...

रायबरेली: नगर निकाय चुनाव 23-24 की अधिसूचना जारी होने के बाद रायबरेली में चुनाव का बिगुल बज गया है।  इसके साथ ही सपा, कांग्रेस, बीजेपी ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। आपसी मतभेद व गुटबाजी के चक्कर में सपा को उस समय बड़ा झटका लगा जब टिकट घोषणा के बाद पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद इलियास व सपा उपाध्यक्ष ने पार्टी का दामन छोड़ कर सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया।

सपा ने रायबरेली से अपना प्रत्याशी किसी के घर का झाड़ू पोछा करने वाले को बनायाः मोहम्मद इलियास
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने सपा की नीतियों पर कई सवाल खड़े करते हुए कहा कि इस बार सपा ने रायबरेली से अपना प्रत्याशी किसी के घर का झाड़ू पोछा करने वाले को बनाया है। इससे पूर्व उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस का दामन थाम लिया।

PunjabKesari

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने किया स्वागत
कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने मोहम्मद इलियास का जोरदार स्वागत किया और कहा कि इससे कांग्रेस को मजबूती मिली है। इसके साथ ही उन्होंने यह दावा किया कि इस बार नगर पालिका अध्यक्ष कांग्रेस का बनेगा और सपा तीसरे नम्बर पर पहुंच उसकी जमानत जप्त होगी। आपको बता दें कि रायबरेली जनपद में नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद चुनाव का बिगुल बज चुका है सत्ताधारी पार्टी के नेता हो या अन्य सभी निर्दलीय अपनी रणनीति बनाते हुए इस चुनाव में जीत का परचम लहराना चाहते हैं। 

रायबरेली की 4 सीट पर सपा का है कब्जा
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली में पिछले चुनाव में 4 सीटों पर सपा ने अपना कब्जा जमाया।  सपा इस बार भी नगर निकाय चुनाव में रायबरेली से अपना परचम लहराना चाहती है, लेकिन जनपद में बीते दिनों अखिलेश के आगमन के बाद साफ तौर पर सपाइयों के बीच आपसी मतभेद देखने को मिला। जिसमें शहर के अलग-अलग हिस्सों में लगी अलग-अलग होल्डिंग सपा नेताओं की एकजुटता की पोल खोलती नजर आई। रायबरेली शहर नगरपालिका की सीट एससी होने के चलते सपा के इस आपसी घमासान में अपने अपने पाले में टिकट की दावेदारी ठोक रहे दिग्गज नेताओं की आपसी मतभेद उस समय खुलासा हुआ जब ऊंचाहार विधायक मनोज पांडे के भाई रिंकू पांडे चुनावी मैदान में तैयारी के बाद सपा ने आखिरकार मनोज पांडे के पाले में टिकट की घोषणा करते हुए पारसनाथ नामक युवक को टिकट दे दिया।
 

PunjabKesari

किस पार्टी ने किसे बनाया उम्मीदवार
जनपद के राना बेनी माधव अस्पताल में तैनात डॉ बीरबल की पत्नी शालिनी कनौजिया बीजेपी से उम्मीदवार बनकर शहर क्षेत्र के नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी के लिए अपना भाग्य आजमाने उतरी हैं। वही सत्रोहन सोनकर भी लंबे समय से कांग्रेस पदाधिकारी के रूप में अपना समय देकर जनता के बीच नजर आते हैं। वही मनोज पांडे ने इस चुनाव से पूर्व अध्यक्ष पद की कुर्सी के लिए अपने भाई रिंकू पांडे की तैयारी के लिए मैदान में उतारा था लेकिन एससी सीट आने के चलते उन्होंने अपने यहां काम कर रहे पारसनाथ को टिकट दिलवा कर उसे मैदान में उतारा है। इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व में चुनाव लड़ चुकी पूनम किन्नर ने भी पिछली बार सब के पसीने छुड़ा दिए थे जबकि इस बार आम आदमी पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!