Edited By Ramkesh,Updated: 17 Aug, 2022 03:24 PM

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खान की मुश्किलें फिर बढ़ सकती है, दरअसल, गवाहों को धमकाने के आरोप में आजम समेत 6 अज्ञात लोगों पर रामपुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि गवाहों को धमकाकर मामले को दबाने का प्रयास किया जा...
रामपुर: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खान की मुश्किलें फिर बढ़ सकती है, दरअसल, गवाहों को धमकाने के आरोप में आजम समेत 6 अज्ञात लोगों पर रामपुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि गवाहों को धमकाकर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने शहर कोतवाली में केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि आजम खान फरवरी, 2020 से सीतापुर जेल में बंद चल रहे थे। उन पर 88 से ज्यादा केस दर्ज है। सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए आजम खान को अंतरिम जमानत दे दी। उसके बाद से आजम खान जमानत पर चल रहे है। वहीं एक बार फिर केस दर्ज होने पर उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।