भारत-पाक के साथ बढ़ते तनाव के बीच रामलला विराजमान की बढ़ाई गई सुरक्षा, CRPF, SSF, PAC समेत कई अन्य एजेंसियां तैनात

Edited By Mamta Yadav,Updated: 09 May, 2025 11:02 PM

amid rising tensions between india and pakistan security of ram lalla

पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।

Ayodhya News: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने आज यहां पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनजर श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करके सीआरपीएफ, एसएसएफ, पीसीएस, पीएससी, सिविल पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों की तैनात की गयी है। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ऩे पर सुरक्षा को और बढ़ाया जा सकता है।

अयोध्या एक धार्मिक विख्यात ऐतिहासिक नगरी
उन्होंने कहा कि बाहर से जो श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने आ रहे हैं उनको अच्छे प्रकार से दर्शन कराया जा रहा है। उनको कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या एक धार्मिक विख्यात ऐतिहासिक नगरी है। यहां की सुरक्षा व्यवस्था सर्वोपरि है। वैसे भी पूरे अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था तो हमेशा बनी रहती है लेकिन श्रीराम जन्मभूमि पर विराजमान रामलला की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी रहती है।

एसएपी ने कहा कि अयोध्या में ज्यादा भीड़ होने पर जिस प्रकार यहां पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा जो व्यवस्था लागू की गई थी वह आज भी लागू है। उसमें अगर कोई जरूरत पड़ेगी तो बदलाव किया जायेगा। एसएसपी ने कहा कि शासन की मुख्य प्राथमिकता है कि, जनसुनवाई बेहतर ढंग से हो। इसके लिए आवेदक प्रार्थना पत्र का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, जिससे आवेदक की समस्या का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराया जा सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!