VIDEO: गर्मी से राहत दिलाने के लिए बनाए जाते हैं फूल बंगले, 108 दिनों तक फूल बंगले में विराजमान होंगे बांके बिहारी

Edited By Anil Kapoor,Updated: 02 Apr, 2023 01:24 PM

#Vrindavan  #BankeBihariTemple #PhoolBungalow

वृंदावन स्थित विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में शनिवार से फूल बंगले  बनने शुरू हो गए हैं… भगवान बांके बिहारी को गर्मी से राहत दिलाने के लिए फूल बंगला बनना शुरू हो गया है…108 दिन में 216 फूल बंगले बनाए जाएंगे…बांके बिहारी मंदिर में चैत्र एकादशी से फूल बंगला बनना शुरू होता है और सावन से हरियाली अमावस्या तक चलते हैं…गर्मियों में भगवान बांके बिहारी फूल बंगले जिन्हें पुराने समय में लता पताओं से बनी कुंज कहा जाता था में  विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देते हैं... आकर्षण रूप से प्रतिदिन सुबह-शाम भगवान बांके बिहारी जी के लिए अलग-अलग फूल बंगले बनाए जाते हैं...देशी विदेशी फूलों से बने बंगले में विराजमान अपने आराध्य के दर्शन के लिए भक्त ललाईत रहते हैं...बांके बिहारी मंदिर में बनने वाले फूल बंगले एक से एक आकर्षण होते हैं...फूल बंगले बनाने के लिए कई तरह के फूल लगते हैं...यहां छोटे से छोटे फूल बंगले में कम से कम 3000 किलो फूलों का प्रयोग किया जाता है....जिसमें 600 किलो बेला 200 किलो गुलाब 200 किलो कनेर 500 किलो गेंदा के अलावा 1000 विदेशी फूलों  होते हैं।

बता दें कि बांके बिहारी मंदिर में बनने वाले एक फूल बंगले के लिए कारीगर प्रतिदिन 6 से 8 घंटे मेहनत करते हैं.... 40 से ज्यादा कारीगर सुबह के फूल बंगले के लिए रात में और शाम के फूल बंगले के लिए दोपहर में तैयारी करते हैं...इसके बाद बांके बिहारी के लिए फूल बंगला बनकर तैयार होता है....बांके बिहारी जी के बनने वाले फूल बंगलों के लिए प्रतिदिन देश के अलग-अलग शहरों से फूल आता है। 30% फूलों की सप्लाई मथुरा वृंदावन से की जाती है तो बाकी फूल दिल्ली कोलकाता बेंगलुरु आदि जगहों से आता है...बाहर से आने वाले फूलों में ज्यादातर विदेशी फूल होता है... जिसमें रजनीगंधा, विदेशी गुलाब गुलदाबरी जैसे फूल होते हैं।

Related Story

Test Innings
Australia

469/10

India

229/6

India trail Australia by 240 runs with 4 wickets remaining

RR 3.87
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!