Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 02 Oct, 2020 11:44 AM

उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा के साथ ही गोरखपुर, गाजियाबाद और लखनऊ में भी फ्लैटेड फैक्ट्री काम्पलेक्स बनेगा। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के अपर मुख्य...
लखनऊः उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा के साथ ही गोरखपुर, गाजियाबाद और लखनऊ में भी फ्लैटेड फैक्ट्री काम्पलेक्स बनेगा। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने प्रस्तावित रूपरेखा तैयार करके जल्द से जल्द केंद्र सरकार को भेजने का निर्देश दिया है।
बता दें कि इस बाबत सहगल ने लोकभवन में एमएसई-सीडीपी की राज्य स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने प्रदेश की 7 औद्योगिकों में मूलभूत सुविधाओं को मजबूत किए जाने से संबंधित प्रस्तावों पर भी सहमति दी।