सावन का पहला सोमवार आज: शिव मंदिरों में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, दूध, बेलपत्र,अर्पित कर बाबा भोलेनाथ का भक्त कर रहे जलाभिषेक

Edited By Ramkesh,Updated: 14 Jul, 2025 01:17 PM

first monday of sawan today crowd of devotees gathered in shiva temples

सावन महीने के पहले सोमवार को प्रदेश की राजधानी और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर समेत देश के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का जलाभिषेक जारी है। इसी कड़ी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की चल प्रतिमा का दिव्य श्रृंगार के लिए भी भक्त लाइन में लग कर...

लखनऊ: सावन महीने के पहले सोमवार को प्रदेश की राजधानी और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर समेत देश के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का जलाभिषेक जारी है। इसी कड़ी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की चल प्रतिमा का दिव्य श्रृंगार के लिए भी भक्त लाइन में लग कर दर्शन के लिए इंतजार कर रहे हैं। वहीं राजधानी लखनऊ के नागेश्वर महादेव, मुक्तेश्वर महादेव ,चंद्र महादेव सहित अन्य मंदिरों में सुबह से ही भीड़ लगी हुई है। बीकेटी में बने प्राचीन शिव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली है।

PunjabKesari

औरैया महाकालेश्वर देवकली मंदिर में लगभग 1 लाख से ज्यादा भक्त पहुंचने की उम्मीद
औरैया जिले में सावन के पहले सोमवार को लेकर महाकालेश्वर देवकली मंदिर पर उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब। हजारों की संख्या में पहुंच रहे भक्तगण। बूढ़े बच्चे महिलाएं पुरुष सभी कतार में लगकर कर रहे दर्शन। 1 किलोमीटर के लगभग लगी लम्बी कतार। प्रशासन का मानना 1 लाख की संख्या में भक्त करेंगे बाबा के दर्शन। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद। क्षेत्राधिकार सदर अशोक कुमार सदर कोतवाल राजकुमार सिंह मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद।

PunjabKesari

मंदिर में बेलपत्र,अर्पित कर भोलेनाथ का भक्त कर जलाभिषेक
आगरा जिले में सावन मास के पहले सोमवार को शमशाबाद रोड स्थित प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर पर शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही ‘बम बम भोले’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से क्षेत्र गूंज उठा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने मंदिर परिसर को आस्था के रंगों से सराबोर कर दिया। भोर होते ही कांवड़ियों और श्रद्धालुओं का मंदिर की ओर आना शुरू हो गया। भक्त गंगाजल, दूध, बेलपत्र, भांग, धतूरा व पुष्प अर्पित कर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते रहे। मंदिर परिसर में विशेष रुद्राभिषेक और महाआरती का आयोजन किया गया श्रद्धालुओं ने कतार में खड़े होकर दर्शन किये।महिलाओं और बच्चों की भी बड़ी संख्या मौजूद रही।

PunjabKesari

दूधेश्वर नाथ मंदिर में भक्त की शिव कर रहे पूजा
गाजियाबाद आज सावन महीने का पहला सोमवार है देश भर में शिव भक्त सुबह से ही शिवालियों में लंबी पंक्तियों में खड़े हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं इसी क्रम में जनपद गाजियाबाद स्थित प्रसिद्ध दूधेश्वर नाथ मंदिर में भी सुबह 3:00 बजे से ही भक्तों की लाइन लगने शुरू हो गई थी सभी हाथ में जल का लोटा लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। इस मंदिर में रावण के पिताजी द्वारा इस शिवलिंग की पूजा की गई थी। कहते हैं कि छत्रपति शिवाजी भी अपने किसी भी युद्ध से पहले यहां आकर शिवलिंग की पूजा करते थे और बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लेते थे। भक्तों का कहना है कि यहां पूजा करने से हर भक्त की हर मनोकामना पूरी होती है इसलिए सभी भक्त अपने-अपने तरीके से भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी ने बताया कि यह मंदिर बहुत प्राचीन मंदिर है और यहां पर रावण के पिताजी द्वारा इस शिवलिंग की पूजा की गई थी साथ उन्होंने बताया कि यहां पर छत्रपति शिवाजी द्वारा भी पूजा की जाती रही थी। पौराणिक कथाओं के अनुसार यहां एक टीला हुआ करता था जहां पर की एक गाय आकर अपने दूध से भगवान शिव का अभिषेक किया करती थी।

PunjabKesari

श्री शल्लेश्वर मन्दिर में भक्तों ने लगाई हाजिरी
हमीरपुर जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर स्थित सरीला नगर के श्री शल्लेश्वर मन्दिर में सावन माह के पहले सोमवार को भक्तों की भीड़ रही। नगर में स्थित प्रसिद्ध प्राचीन श्री शल्लेश्वर मंदिर में आज सुबह तड़के 4 बजे से ही भक्तों व कांवरियों का आना शुरू हो गया था। सावन माह के पहले सोमवार को बम बम भोले के जयकारों के साथ भक्तों ने जलाभिषेक किया।

PunjabKesari
बम बम भोले के जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा। वहीं सैकड़ों कांवरियों व भक्तों ने लगभग 20 किलोमीटर दूर भेड़ी डांडा गाँव के पास से निकली बेतवा नदी से जल भरकर महेश्वरी माता के दर्शन कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नायब तहसीलदार राममोहन कुशवाहा,पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश प्रसाद मौर्य सहित महिला कांस्टेबल के साथ भारी पुलिस बल मौजूद है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!