फिरोजाबाद में आग से लाखों की संपत्ति स्वाहा, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

Edited By Harman Kaur,Updated: 21 Apr, 2023 04:25 PM

fire destroyed property worth lakhs in firozabad

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में फिरोजाबाद (Firozabad) जिले के नगर क्षेत्र के थाना रामगढ़ और सिरसागंज में गुरुवार की रात में हुए भीषण अग्निकांड में लाखों रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई...

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में फिरोजाबाद (Firozabad) जिले के नगर क्षेत्र के थाना रामगढ़ और सिरसागंज में गुरुवार की रात में हुए भीषण अग्निकांड में लाखों रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। पुलिस प्रशासन की तत्परता के चलते कोई जनहानि नहीं हुई है। 

ये भी पढ़ें..
- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, मां की मौत पिता और बच्ची गंभीर
AIMPLB के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी ने अतीक, अशरफ और असद के लिए रो-रोकर मांगी दुआ, कहा- अल्लाह हत्यारों को कुत्तों की मौत दो

गोदाम और मकान में सामान जलने से लाखों का हुआ नुकसान
बता दें कि पहली घटना थाना सिरसागंज के मोहल्ला एमजी पुरम की है। जहां पर गुरुवार रात में राजेश गुप्ता के 3 मंजिला मकान में आग लग गई। उनके नीचे के हिस्से में दोना पत्तल आदि सामान का गोदाम है। अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। परिवार के 5 लोग मकान के अंदर फस गए। 5 दमकलों द्वारा कई घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया और मकान में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। गोदाम और मकान में सामान जलने से लाखों रुपए का नुकसान बताया गया है।  

PunjabKesari

ये भी पढ़ें..
- UP News: गाजियाबाद में बढ़ रहा आवारा कुत्तों का आतंक, 3 दिनों में 4 लोगों को काट किया घायल
उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने Yogi Adityanath का जताया आभार, बोलीं- समाज में व्याप्त गंदगी को कर रहे साफ
   

12 दमकल गाड़ियों ने करीब 5 घंटे के प्रयास के बाद आग पर पाया काबू
दूसरी घटना गुरुवार रात्रि में थाना रामगढ़ क्षेत्र में हुई जिसमें महक इलेक्ट्रॉनिक्स फर्नीचर की दुकान में अचानक आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। अग्निकांड की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा और सीओ कमलेश कुमार सिंह फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। 12 दमकल गाड़यिों ने करीब पांच घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से करीब 50 लाख का नुकसान होना बताया जा रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!