AIMPLB के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी ने अतीक, अशरफ और असद के लिए रो-रोकर मांगी दुआ, कहा- अल्लाह हत्यारों को कुत्तों की मौत दो

Edited By Harman Kaur,Updated: 21 Apr, 2023 03:58 PM

aimplb spokesperson sajjad nomani prayed for atiq ashraf and asad saying

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी (Sajjad Nomani) एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह माफिया अतीक अहमद, उसके बेटे असद और भाई अशरफ के लिए दुआ करते हुए नजर आ रहे है....

प्रयागराज: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी (Sajjad Nomani) एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह माफिया अतीक अहमद, उसके बेटे असद और भाई अशरफ के लिए दुआ करते हुए नजर आ रहे है। इसके साथ ही वह उसके हत्यारों के लिए बद्दुआ मांगते दिखाई दे रहे है। वे बद्दुआ में यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अल्लाह हत्यारों से इंतकाम लें और उन्हें कुत्ते की मौत दे।

PunjabKesari

'या अल्लाह अतीक, अशरफ, असद को मारने वालों को कठोर सजा दे'
बता दें कि इस वीडियो में सज्जाद नोमानी रो-रोकर अतीक, अशरफ और असद के लिए दुआ कर रहे है। सज्जाद रोमानी कह रहे हैं कि या अल्लाह हमारी सजाओं का सिलसिला बंद कर दीजिए। या अल्लाह बहुत रुसवाई हो गई राह चलते जंजीरों में जकड़े हुए 2 भाइयों को गोलियों से भून दिया जा रहा है। इनकी शहादत का मुकाम अता फरमा। इनकी जिंदगी भर की गलतियों को माफ फरमा। इसके साथ ही वे अतीक के हत्यारों के लिए कुत्तों की मौत मांगते हुए नजर आ रहे हैं। वह कह रहे हैं कि इनको मारा उनको कड़ी सजा फरमा। उन सभी को कुत्तों की मौत नसीब हो। या अल्लाह अतीक, अशरफ, असद को मारने वालों को कठोर सजा दे। या अल्लाह अतीक अशरफ के हत्यारों से इंतकाम ले। बेटे को मारा, बाप को मारा, और चाचा को मारा। आगे भी इन लोगों का न जाने किस को किस को मारने का प्लान है।

PunjabKesari

सज्जाद नोमानी की वायरल वीडियो पर बोले महंत राजू दास
वहीं, अब सज्जाद नोमानी के इस वीडियो पर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि जिन मुसलमानों के खिलाफ अतीक अहमद ने बर्बरता की थी क्या वो अल्लाह के बंदे नहीं थे। क्या आप लोग मदरसा कांड भूल गए? जिसमें बच्चियों को उठाकर उनके साथ रेप किया गया था। क्या वह मुस्लिम बिटिया नहीं थी? अपराधी को किसी धर्म से जोड़ देना दुखद और निंदनीय है। महंत राजू दास ने कहा कि ऐसे अपराधी की वकालत करना शोभा नहीं देता। उन्होंने ये तक कह दिया कि ये काम समाज को बांटने वाली साजिश के तहत किया जा रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!