Edited By Anil Kapoor,Updated: 26 Apr, 2025 09:31 AM

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में शुक्रवार शाम को दलितों के मोहल्ले में लगी आग में 9 घर जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अंतू थाना के प्रभारी अनंत पाल सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण की जानकारी .....
Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में शुक्रवार शाम को दलितों के मोहल्ले में लगी आग में 9 घर जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अंतू थाना के प्रभारी अनंत पाल सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण की जानकारी नहीं मिली है।
आग पर पाया गया काबू, 9 दलित घर पूरी तरह जल गए
हालांकि, दमकल विभाग और ग्रामीणों की मदद से हम काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि आग में राकेश सरोज, रवींद्र सरोज, संजय सरोज, गोविंद सरोज, मोतीलाल सरोज, प्रदीप सरोज, धर्मदेव सरोज, राधेश्याम सरोज और राम समुझ के घर पूरी तरह जल गए।
उप जिलाधिकारी ने प्रभावित परिवारों को राहत देने के निर्देश दिए
अधिकारियों के अनुसार, घरेलू सामान के अलावा आग में कई बकरियां भी जलकर मर गईं। उप जिलाधिकारी नैन्सी सिंह ने कहा कि मैंने राजस्व अधिकारी को नुकसान का गहन आकलन करने के निर्देश दिए हैं और स्थानीय राशन डीलर को प्रभावित परिवारों को तुरंत भोजन और आवश्यक आपूर्ति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।