UP News: गाजियाबाद में बढ़ रहा आवारा कुत्तों का आतंक, 3 दिनों में 4 लोगों को काट किया घायल

Edited By Pooja Gill,Updated: 21 Apr, 2023 03:26 PM

up news terror of stray dogs increasing

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लगातार आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जहां पर तीन दिन में चार लोगों को आवारा कुत्तों ने काट कर घायल कर दिया है। इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसके बाद इलाके के सभी लोगों ने कुत्तों...

गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लगातार आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जहां पर तीन दिन में चार लोगों को आवारा कुत्तों ने काट कर घायल कर दिया है। इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसके बाद इलाके के सभी लोगों ने कुत्तों को खुले में खाना देने का विरोध कर इसका निवारण करने की मांग रखी। जिस पर कुछ पशु प्रेमियों ने पीड़िता को फोन कर मेनका गांधी का नाम लेकर धमकाया है।

PunjabKesari

बता दें कि, जिले के राजनगर एक्सटेंशन की अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। जहां पर बीते बुधवार को बुजुर्ग आईडी जोशी को आवारा कुत्ते ने काट लिया था। इससे पहले मंगलवार को भी कुत्ते ने एक और बुजुर्ग पर हमला किया था। सुबह के समय सोसायटी में टहल रहे रघुवंश दुबे के पैर को नोचकर उनके पाजामे तक के चिथड़े उड़ा दिए। कुछ देर बाद ही एक मेड को भी कुत्ते ने काटकर लहूलुहान कर दिया था। राजीव शर्मा का कहना है कि आवारा कुत्तों का आतंक बहुत बढ़ रहा है। यहां पर नियमावली का उल्लंघन करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। एओए संज्ञान नहीं लेती और नगर निगम सिर्फ खानापूरी में जुटा है।

यह भी पढ़ेंः Coronavirus UPdate: नोएडा में लगातार हो रहा कोरोना केसों में इजाफा, शुक्रवार को मिले 197 नए मरीज...एक की मौत

PunjabKesari

इसके बाद पीड़ित राजीव शर्मा की पत्नी ने बताया कि, सोसायटी के प्रवेश द्वार पर ही लोग कुत्तों को खाना खिलाते हैं, जिस कारण कुत्ते यहीं घूमते रहते हैं। उन्होंने कुत्तों को खुले में खाना खिलाने का विरोध किया और इसका निवारण करने की मांग की। उन्होंने वाट्सएप ग्रुप पर अपील करते हुए लिखा कि सोसायटी में बनाए गए फीडिंग प्वाइंट पर ही लोग खाना खिलाएं। इसको लेकर हमें बात करनी चाहिए। इसके बाद उन्हें एक महिला ने वाट्सएप काल की और धमकी भरे लहजे में कहा कि कुत्तों को कहीं भी खाना खिला सकते हैं। उन्हें उनके स्थान से हटाया भी नहीं जा सकता। ये नियम मेनका गांधी ने ही बनाए हैं। वहीं, नगर निगम के उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी, डॉ. अनुज कुमार सिंह ने कहा कि शिकायत मिलने पर सोसायटी में टीम भेजकर आवारा कुत्तों का पकड़ा जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!