शहीद सौरभ के परिवार को दी गई 75.16 लाख की आर्थिक मदद, मुठभेड़ में गोली लगने से कॉन्स्टेबल की हुई थी मौत

Edited By Ramkesh,Updated: 26 May, 2025 03:28 PM

financial help of rs 75 16 lakh given to the family of martyr saurabh

गाजियाबाद में दबिश के दौरान हुई पुलिसकर्मी सौरभ की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर है। कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की पहल पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस में तैनात सभी अधिकारी/पुलिस कर्मियों ने शहीद सौरभ के परिवार को अपने एक दिन के वेतन से एकत्र हुई 75.16 लाख की...

नोएडा: गाजियाबाद में दबिश के दौरान हुई पुलिसकर्मी सौरभ की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर है। कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की पहल पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस में तैनात सभी अधिकारी/पुलिस कर्मियों ने शहीद सौरभ के परिवार को अपने एक दिन के वेतन से एकत्र हुई 75.16 लाख की राशि। शहीद सौरभ के परिवार को दी गई। वहीं कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अपने वेतन से में से 1 लाख रुपए की राशि दी है। सौरभ नोएडा के फेस -3 थाने पर सिपाही  के पद पर तैनात थे। 

हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने गई थी पुलिस 
आप को बता दें कि गाजियाबाद जिले में वांछित अपराधी को पकड़ने गई नोएडा पुलिस के एक दल पर एक समूह ने जानलेवा हमला कर दिया जिससे एक कांस्टेबल की मौत हो गई और कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। गौतमबुद्ध नगर पुलिस के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि घटना रविवार देर रात गाजियाबाद जिले के मसूरी इलाके की है जब नोएडा के थाना फेज-तीन में दर्ज एक मामले में वांछित अपराधी कादिर को पकड़ने के लिए पुलिस दल छापेमारी करने गया। 

कांस्टेबल सौरभ के सिर में गोली लगने से हुई मौत 
उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने कादिर को पकड़ लिया तभी अपराधी और उसके साथियों ने उन पर जानलेवा हमला करते हुए गोलीबारी की और पथराव भी किया। प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान कांस्टेबल सौरभ (32) के सिर में गोली लग गई और उपनिरीक्षक सचिन राठी, उदित सिंह, सुमित, निखिल सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सौरभ को उपचार के लिए गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज है 16 मुकदमे
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कादिर के खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज हैं और वह थाना मसूरी का हिस्ट्रीशीटर है। प्रवक्ता ने बताया कि कादिर को गाजियाबाद की मसूरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। शामली जिले के निवासी सौरभ नोएडा के फेज-तीन थाने में तैनात थे। कांस्टेबल की मौत पर शोक प्रकट करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उनके निधन से पुलिस विभाग को भारी क्षति हुई है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!