Edited By Pooja Gill,Updated: 22 Apr, 2025 12:48 PM

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर दबंगों ने एक मासूम को जमीन पर पटक दिया। जिससे मासूम को गंभीर चोट आई और उसके सिर की हड्डियां फ्रैक्चर हो गई। मासूम एक चीख मारने के बाद शांत हो...
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर दबंगों ने एक मासूम को जमीन पर पटक दिया। जिससे मासूम को गंभीर चोट आई और उसके सिर की हड्डियां फ्रैक्चर हो गई। मासूम एक चीख मारने के बाद शांत हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
खेलने के दौरान हुआ विवाद
यह मामला रसड़ा थाने के उत्तर अमहर उत्तर पट्टी का है। यहां से एक युवक ने एक बच्चे को उठाकर जमीन पर पटकने का एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, दो बच्चे खड़े हैं और एक आदमी आता है और एक बच्चे को उठाकर पटक देता है। उसके बाद कुछ लोग आते हैं और बच्चे को उठाते हैं। बताया जा रहा है कि खेलने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, इसी के चलते 10 साल के मासूम को उठाकर जमीन पर पटक दिया गया। जिससे उसे गंभीर चोटें आई।
एक साल तक पढ़ने लिखने से मना किया
बच्चे के पिता ने बताया कि दो युवकों ने बच्चे को जमीन पर पटका है। सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। उसके बाद वो बच्चे को मऊ जिले में एक निजी अस्पताल ले गए। वहीं से भी बच्चे को रेफर कर दिया गया और उसके बाद बच्चे को ट्रामा सेंटर ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे एक साल तक पढ़ने लिखने से मना किया और मानसिक दबाव न डालने की सलाह दी है।