किसान आंदोलन खत्म, BJP की 21 सीटों पर मंडरा रहा खतरा

Edited By Deepika Rajput,Updated: 03 Oct, 2018 04:27 PM

end the farmer movement

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ''किसान क्रांति यात्रा'' सत्तारूढ़ बीजेपी की परेशानियां बढ़ा सकती है। दरअसल आंदोलन करने वाले अधिकांश किसान उत्तर प्रदेश से आए थे, जिनमें ज्यादा संख्या जाटों की थी। 2014 के चुनाव में जाटों ने बीजेपी को वोट किया था। लेकिन...

लखनऊः 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले 'किसान क्रांति यात्रा' सत्तारूढ़ बीजेपी की परेशानियां बढ़ा सकती है। दरअसल आंदोलन करने वाले अधिकांश किसान उत्तर प्रदेश से आए थे, जिनमें ज्यादा संख्या जाटों की थी। 2014 के चुनाव में जाटों ने बीजेपी को वोट किया था। लेकिन मौजूदा समय में जिस तरह का बर्ताव बीजेपी सरकार ने उनके साथ किया, उससे वह नाराज हैं। जिसके चलते वह आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी से किनारा कर अलग राह चुन सकते हैं। 

PunjabKesariजाट और मुस्लिम समुदाय बीजेपी से बना सकता है दूरी 
जाटों का अधिक झुकाव राष्ट्रीय लोकदल से रहा है। कैराना उपचुनाव में महागठबंधन की उम्मीदवार रालोद की तबस्सुम हसन की जीत हासिल की थी। उनकी जीत ने साबित कर दिया कि जाट समुदाय महागठबंधन के साथ है। जाटों के अलावा इन इलाकों में मुस्लिम समुदाय की अच्छी तादाद है। एेसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जाट और मुस्लिम समुदाय बीजेपी से दूरी बना सकता है। एेसे हालात में केंद्र सरकार के कुछ मंत्रियों को अपनी सीट से हाथ धोना पड़ सकता है। 

PunjabKesariपश्चिमी यूपी के तहत आती हैं ये सीटें
पश्चिमी यूपी के तहत जो संसदीय सीटें आती हैं, उनमें बागपत के अलावा कैराना, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, संभल, अमरोहा, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी आदि शामिल हैं। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!