DGNIR प्रोजेक्टः मास्टर प्लान के लिए समझौते पर हस्ताक्षर, परियोजना में शामिल हैं 80 गांव
Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 10 Jul, 2021 10:59 AM

दादरी-गाजियाबाद-नोएडा निवेश क्षेत्र (डीजीएनआईआर) के लिए मास्टर प्लान विकसित करने से जुड़े समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। अधिकारियों ने बताया कि
नोएडाः दादरी-गाजियाबाद-नोएडा निवेश क्षेत्र (डीजीएनआईआर) के लिए मास्टर प्लान विकसित करने से जुड़े समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। अधिकारियों ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण और दिल्ली के स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए) के बीच सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। 'मास्टर प्लान 10 महीने के भीतर सौंप दिए जाने की उम्मीद है।
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि डीजीएनआईआर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचे की एक प्रमुख परियोजना है। यह दो जिलों - गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर के 80 गांवों में फैला होगी। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक रितु ने कहा, "इनमें से 60 गांव बुलंदशहर में आते हैं जबकि 20 गांव गौतम बुद्ध नगर में हैं। खुर्जा और दादरी के बीच स्थित यह निवेश क्षेत्र 200 वर्ग किलोमीटर के इलाके में है जो लगभग नोएडा के बराबर है।"