पाक गोलीबारी में मारे गए चाचा-भतीजी को दी गई अंतिम विदाई, हजारों ग्रामीण हुए शामिल

Edited By Ramkesh,Updated: 11 May, 2025 08:35 PM

final farewell given to uncle niece killed in pak firing

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में मारे गए एक युवक और उसकी दो साल की भतीजी के शव उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खाई खेड़ी गांव लाए गए। रविवार को उन्हें हजारों लोगों की मौजूदगी में दफना दिया गया।

मुजफ्फरनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में मारे गए एक युवक और उसकी दो साल की भतीजी के शव उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खाई खेड़ी गांव लाए गए। रविवार को उन्हें हजारों लोगों की मौजूदगी में दफना दिया गया। जनाजे में शामिल लोग नम आंखों से शहीदों को विदाई देते नजर आए। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, मृतकों की पहचान 35 वर्षीय मोहम्मद साहिब उर्फ शोहिब और उनकी दो साल की भतीजी आयशा नूर के रूप में हुई है। दोनों राजौरी में रंगाई-पुताई का काम कर रहे थे, जहां पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलीबारी में उनकी मौत हो गई।

जनाजे में भारी भीड़ जुटी:
गांव के प्रधान शहजाद ने बताया कि मृतकों के परिजन खुद उनके शव लेकर गांव पहुंचे। जनाजे में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष मौलाना इमरान कासमी, पूर्व विधायक मौलाना जमील, जिला पंचायत सदस्य रवि व मोहम्मद मूसा समेत कई स्थानीय नेता भी शामिल हुए।

अधिकारियों से मिली पुष्टि:
पुलिस क्षेत्राधिकारी देवव्रत बाजपेयी ने कहा,“हमें अब तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है, पर स्थानीय लोगों से जानकारी मिली है कि दो शव लाकर गांव में दफनाए गए हैं।”

राजौरी में भारी नुकसान:
राजौरी, पुंछ और जम्मू जिलों में शनिवार तड़के हुई पाकिस्तानी गोलीबारी में कुल पांच लोगों की मौत हुई है। इनमें राजौरी के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर राज कुमार थापा भी शामिल हैं। उनके आवास पर गोला गिरने से उनकी मौत हो गई। अन्य मृतकों में साहिब और आयशा नूर भी हैं, जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!