Edited By Ramkesh,Updated: 21 Jul, 2025 07:23 PM

खबर गोंडा से है जहां एक ऐसा मामला सामने है जिसको सुनकर आप दंग रह जायेगे।13 वर्ष के उम्र की एक नाबालिग किशोरी से कम्प्यूटर का दुकान संचालित करने वाला युवक शादी की झांसा देकर लगातार पांच वर्षो तक सम्बन्ध बनाता रहा है इस बीच किशोरी दो बार प्रेग्नेंट भी...
गोंडा (ओम चन्द शर्मा ): खबर गोंडा से है जहां एक ऐसा मामला सामने है जिसको सुनकर आप दंग रह जायेगे।13 वर्ष के उम्र की एक नाबालिग किशोरी से कम्प्यूटर का दुकान संचालित करने वाला युवक शादी की झांसा देकर लगातार पांच वर्षो तक सम्बन्ध बनाता रहा है इस बीच किशोरी दो बार प्रेग्नेंट भी हुई। युवक ने अपनी मां के साथ मिल गर्भपात की दवा खिला गर्भपात भी करा दिया अब युवती 18 की हुई तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस से मिल मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई है।
ननिहाल में रहकर पीड़िता करती थी पढ़ाई
आप को बता दे कि मामला कटरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग किशोरी अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई- लिखाई का कार्य करती है। उसी गांव का एक युवक चौरी चौराहे पर कम्प्यूटर की दुकान चलाता है। पांच वर्ष पहले नाबालिग किशोरी का कम्प्यूटर के दुकान पर आते जाते सम्पर्क हो गया।
मोबाइल रिचार्ज के दौरान किशोरी का आरोपी ने लिया था नम्बर
युवक रिचार्ज भी बेचने का कार्य करता है। मोबाइल रिचार्ज कराते समय युवक ने मोबाइल फोन नंबर प्राप्त कर लिया उस समय किशोरी की उम्र मात्र 13 वर्ष की थी किशोरी के अनुसार युवक ने मोबाइल नंबर पर बातचीत करना शुरू कर किशोरी की माने तो 2018 से यह सिलसिला शुरू हुआ। धीरे- धीरे प्यार में तब्दील हो गया। दोनो एक- दूसरे से शादी करने की कसमे खाते हुए शारीरिक सम्बन्ध भी बनाने लगे। दोनो का साथ आना जाना भी होने लगा।
होटल में ले जाकर कई बार बनाया संबंध
युवती के मुताबिक इस बीच बालपुर बाजार स्थित एक होटल के कमरे में ले जाकर शारीरिक सम्बन्ध बनाया जबकि युवती यह कहती रही की शादी के बाद सम्बन्ध बनाये लेकिन युवक शादी का झांसा देकर सम्बन्ध बनाता रहा। करनैलगंज बाजार घुमाने के बहाने ले जाकर एक हवेली नुमा मकान में ले जाकर शारीरिक सम्बन्ध बनाया।
शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने मांग में भरा था सिंदूर
युवती जब शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो 26 नवम्बर 2024 को युवती के बताने के अनुसार अपने कंप्यूटर की दुकान में मांग में सिंदूर भर विवाह रचाने का नाटक भी किया। इतना ही नहीं इस बीच युवती नाबालिग होते हुए दो बार प्रेग्नेंट भी हुई। युवक अपने मां के साथ मिलकर युवती को दवा खिलाकर गर्भपात भी करवाया। यह सारी जानकारी युवक के माता-पिता को भी थी।
शादी से मुकरा प्रेमी
पीडिता इस सम्बंध में सम्बन्धित थाने में प्रेमी विपिन सिंह के विरुद्ध शादी का झांसा देकर लगातार पांच साल से नाबालिग होते हुए शारीरिक शोषण किये जाने व अपने माता के साथ मिलकर दो बार प्रेग्नेंट होने पर गर्भपात कराये जाने तथा अब 18 वर्ष पूरे होने पर शादी से इनकार करने पर मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए लिखित तहरीर दी है।