यूपी में अपराधी बेखौफ: पुजारी से जमकर की मारपीट, पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ लिया एक्शन

Edited By Ramkesh,Updated: 18 Jun, 2025 07:48 PM

criminals are fearless in up priest beaten up police took action

फतेहपुर जिले के एक मंदिर में पूजा की थाली से कथित तौर पर अतिरिक्त लड्डू लेने को लेकर हुई बहस के बाद कुछ लोगों ने पुजारी से मारपीट की। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। घटना रविवार शाम को खागा थाना क्षेत्र की और मंगलवार रात प्राथमिकी दर्ज किए जाने के...

कानपुर: फतेहपुर जिले के एक मंदिर में पूजा की थाली से कथित तौर पर अतिरिक्त लड्डू लेने को लेकर हुई बहस के बाद कुछ लोगों ने पुजारी से मारपीट की। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। घटना रविवार शाम को खागा थाना क्षेत्र की और मंगलवार रात प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद मामला सामने आया।

थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि विवाद तब शुरू हुआ जब शाम की आरती के बाद पुजारी ने कथित तौर पर पूजा की थाली से कुछ अतिरिक्त लड्डू ले लिए, इसको लेकर पुजारी की रम्मू सिंह व उसके बेटों से तीखी बहस हो गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने पुजारी से मारपीट की और इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।

फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि रम्मू सिंह और उसके बेटों अमित सिंह, ललित सिंह और अजय सिंह के खिलाफ के भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 351(3) (आपराधिक धमकी) और 353 (सार्वजनिक उत्पात) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई हैं।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!