Edited By Imran,Updated: 31 Oct, 2024 12:19 PM
उत्तर प्रदेश के फूलपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने वाले पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश चन्द्र यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा की तस्वीर के साथ एक पोस्टर जारी किया...
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के फूलपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने वाले पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश चन्द्र यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा की तस्वीर के साथ एक पोस्टर जारी किया है।
कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने पोस्टर प्रकरण में यादव के खिलाफ कार्रवाई करने की बृहस्पतिवार को चेतावनी देते हुए कहा, “दिवाली बाद यादव के खिलाफ पुलिस को शिकायत की जाएगी।” अंशुमन ने बताया, “सुरेश चन्द्र यादव फूलपुर विधानसभा के उप चुनाव में कांग्रेस का वोट काटने के लिए भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं। पोस्टर में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तस्वीर डालकर वह मतदाताओं को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “प्रदेश कांग्रेस कमेटी को पोस्टर में राहुल और प्रियंका की फोटो डाले जाने की जानकारी है और दिवाली बाद यादव के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।” उल्लेखनीय है कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के विरुद्ध नामांकन दाखिल करने संबंधी मामले में कांग्रेस की अनुशासन समिति ने सुरेश चन्द्र यादव को पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। जिले के गंगापार झूंसी के ग्राम सोनौटी के रहने वाले सुरेश चन्द्र यादव ने पिछले बृहस्पतिवार को जिला कलेक्ट्रेट में फूलपुर सीट के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया था।
यादव को उप चुनाव के लिए चुनाव चिन्ह “चारपाई” आबंटित हुआ है। पोस्टर में राहुल और प्रियंका की फोटो के नीचे चारपाई का चित्र बना है। इस साल की शुरुआत में लोकसभा चुनाव में फूलपुर से विधायक प्रवीण पटेल के सांसद निर्वाचित होने के बाद यह सीट खाली हुई जिस पर इंडी गठबंधन ने समाजवादी पार्टी के नेता मुज्तबा सिद्दीकी को अपना उम्मीदवार बनाया है और कांग्रेस ने उन्हें अपना समर्थन देने की घोषणा की है।