Ambedkar Nagar News: सीएम YOGI आदित्यनाथ ने दिए निर्देश- UP में फिर एक्टिव होगा 'एंटी रोमियो स्क्वाड'

Edited By Anil Kapoor,Updated: 08 Aug, 2024 10:44 AM

cm yogi gave instructions anti romeo squad will be active again in up

Ambedkar Nagar News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ‘एंटी रोमियो स्क्वाड' दलों को पुनः सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को जिले के शीर्ष 10 अपराधियों की सूची पुलिस थानों में प्रदर्शित करने के भी...

Ambedkar Nagar News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ‘एंटी रोमियो स्क्वाड' दलों को पुनः सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को जिले के शीर्ष 10 अपराधियों की सूची पुलिस थानों में प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिए। अयोध्या के दो दिवसीय दौरे के बाद अंबेडकर नगर के अपने एक दिवसीय दौरे में मुख्यमंत्री ने जिले में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए बैठक की। भयमुक्त वातावरण बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर देते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने जिला स्तर के अधिकारियों को जन सुनवाई और संवाद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

PunjabKesari

राज्य में 10 विधानसभा सीट पर होने हैं उपचुनाव: सीएम योगी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बाद में यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी चुनाव भाजपा के विकास एजेंडे और विपक्ष के विनाशकारी प्रचार के बीच मुकाबला है। राज्य में 10 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। अभी तक चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है।

PunjabKesari

पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि लोगों के बीच जाएं और उनसे संवाद करें: सीएम योगी
प्रैस विज्ञप्ति के अनुसार, आदित्यनाथ ने विपक्ष की ‘‘जाति के आधार पर समाज को बांटने और झूठी अफवाहें फैलाने की रणनीति'' पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विपक्ष उपचुनावों के दौरान जनता को गुमराह करने के लिए सोशल मीडिया और अन्य मंचों का उपयोग कर सकता है। मुख्यमंत्री ने भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे सक्रियता से लोगों से जुड़ें और ‘‘विपक्ष के दुष्प्रचार'' को हर मंच से दूर करें। उन्होंने कहा कि पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि लोगों के बीच जाएं और उनसे संवाद करें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!