एक चर्च एेसा भी, जहां इंग्लिश नहीं बल्कि भोजपुरी में होती है प्रभु यीशू की आराधना

Edited By Punjab Kesari,Updated: 24 Dec, 2017 10:41 AM

church is also there is no english but bhojpuri is worshiped by lord jesus

25 दिसंबर को क्रिसमस का त्यौहार पूरे देश में मनाया जाएगा। जिसे लेकर  हर तर तरफ जोर-शोर से तैयारियां भी चल रही हैं। प्रभु ईशा मसीह के जन्मोत्सव को यह पर्व मनाया जाता है, यह तो सब जानते है और यह भी कि प्रभु यीशू के लिए अंग्रेजी में गीत गाए जाते है,...

वाराणसीः 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्यौहार पूरे देश में मनाया जाएगा। जिसे लेकर  हर तर तरफ जोर-शोर से तैयारियां भी चल रही हैं। प्रभु ईशा मसीह के जन्मोत्सव को यह पर्व मनाया जाता है, यह तो सब जानते है और यह भी कि प्रभु यीशू के लिए अंग्रेजी में गीत गाए जाते है, लेकिन यूपी में एक एक एेसा चर्च भी है जहां आराधना अंग्रेजी नहीं बल्कि भोजपुरी में होती है।

PunjabKesari
दरअसल हम बात कर रहे है वाराणसी के पिंडरा गांव स्थित एक चर्च की, जोकि 1995 में भोजपुरी चर्च के नाम से विख्यात है। वहीं खास बात है कि यहां बाइबल को भी भोजपुरी में अनुवाद कर लिखा गया है। बता दें यह चर्च अपने आप में भोजपुरी संस्कृति और आस्था का केंद्र है। हर रविवार लोग इकठ्ठा होते हैं और  प्रभु ईशा मसीह के बताए गए वचनों को भोजपुरी में ही सुनते है।
PunjabKesariउल्लेखनीय है कि प्रभु को समर्पित भजन को कैरल कहते है जो अंग्रेजी में ही सुनने को मिलता है, लेकिन इस भोजपुरी चर्च की खासियत है कि यहां प्रभु का कैरल (गुणगान ) भी भोजपुरी में ही होता है। चर्च आने वाले राज मसीह का कहना है कि वह पिछले पांच सालों से यहां आ रहे हैं। इंग्लिश उनको समझ नहीं आती है। यहां होने वाली उपासना भोजपुरी में होती है, जिसके कारण वो प्रभु से जुड़ सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!