हाथरस कांड की जांच के लिए CBI ने गठित की 5 अफसरों की टीम

Edited By Ajay kumar,Updated: 13 Oct, 2020 05:29 PM

cbi constituted team of 5 officers to investigate hathras case

उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड की जांच के लिए सीबीआई ने 5 अफसरों की टीम गठित की है। टीम का नेतृत्व एसपी रघुराम राजन करेंगे। उनके साथ 4 और अफसरों को मामले की जांच के लिए नामित किया गया है।

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड की जांच के लिए सीबीआई ने 5 अफसरों की टीम गठित की है। टीम का नेतृत्व एसपी रघुराम राजन करेंगे। उनके साथ 4 और अफसरों को मामले की जांच के लिए नामित किया गया है। रघुराम राजन पूरी जांच को सुपरवाइज करेंगे। जिनके साथ एएसपी वीके शुक्ला, सीमा पाहूजा, आरआर त्रिपाठी, एस.श्रीमैथी भी मामले की जांच करेंगे। 

PunjabKesari

सीबीआई ने किया घटनास्थल का मुआयना
इससे पहले केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का एक दल मंगलवार को हाथरस पहुंचा और उस घटनास्थल का मुआयना किया जहां 14 सितंबर को 19 साल की एक दलित लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दल ने मृतका के भाई को बुलाकर जगह की पहचान करने को कहा और स्थानीय पुलिस को अपराध स्थल की घेराबंदी करने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने कहा कि इसकी संभावना है कि जांचकर्ता, केंद्रीय अपराध विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) के विशेषज्ञों के साथ लौट कर अपराध के दृश्य की पुनर्संरचना करेंगे।

परिवार की सहमति के बगैर किया गया पीड़िता का संस्कार 
पीड़िता की दिल्ली के एक अस्पताल में 29 सितंबर को मौत हो गई थी जिसके बाद जिलाधिकारी ने कथित तौर पर परिवार वालों की इच्छा के विरुद्ध शव का दाह संस्कार रात के अंधेरे में करने का आदेश दिया था। मामले पर सियासी बवाल होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी थी। 

रविवार को सीबीआई द्वारा प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद एजेंसी के प्रवक्ता आर के गौर ने कहा था, "शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि 14 सितंबर 2020 को आरोपी ने बाजरे के खेत में उसकी बहन की गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया था। उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुरोध और केंद्र सरकार की अधिसूचना पर सीबीआई ने मामला दर्ज कर लिया है।"

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!