Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 28 Apr, 2022 09:59 AM

उन्नाव के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उस वक्त भीषण सड़क हादसा हो गया जब एक कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर कार पलट गई। ऐसे में पीछे से आ रही दो अन्य कारें भी कार से टकरा गईं। इस हादसे में 6 मा...
उन्नाव: उन्नाव के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उस वक्त भीषण सड़क हादसा हो गया जब एक कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर कार पलट गई। ऐसे में पीछे से आ रही दो अन्य कारें भी कार से टकरा गईं। इस हादसे में 6 माह की नवजात समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं। वहीं घटनास्थल पर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसा बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के खंभौली गांव के पास हुआ है। यहां राजस्थान के पाली से आगरा होते हुए दो कारें लखनऊ जा रही थीं। बुधवार रात एक्सप्रेस-वे पर आगे चल रही कार का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर से टकरा गई। इतने में पीछे से आई दूसरी कार उससे टकरा गई। इसमें पाली निवासी कमलेश की छह माह की बेटी ख्याति व रामकुमार की बेटी चिंतन (18) व बेटा पवनी ( 23) की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।