Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 Mar, 2025 09:16 AM

Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें कंटेनर और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती.....
Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें कंटेनर और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार और कंटेनर की भीषण टक्कर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कंटेनर बस्ती से अयोध्या की ओर जा रहा था, जबकि कार सवार लोग गुजरात से गोरखपुर जा रहे थे। सुबह करीब 7 बजे यह हादसा नगर थाना क्षेत्र के गोटवा टाटा एजेंसी के पास हुआ। कंटेनर ने अचानक अपनी लेन बदल ली, जिसके कारण सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। हाईवे के बीच में डिवाइडर ना होने के कारण यह टक्कर बहुत ही जोरदार हुई।
टक्कर के बाद कार की सीट से चिपक गए शव, 5 की मौत
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भयानक थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद कार के अंदर फंसे घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। ड्राइवर की सीट में एक व्यक्ति फंसा हुआ था। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। थोड़ी देर में CO कलवारी और उनकी फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे।
हादसे में मरने वाले और घायल लोगों की अभी नहीं हो पाई पहचान
पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर लोहे की रॉड से कार के हिस्से को काटकर घायलों को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। इस हादसे के कारण हाईवे पर जाम लग गया था। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हटाया और यातायात को सामान्य किया। हादसे में मरने वाले और घायल लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।