योगी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनट की बैठक, 14 अहम प्रस्तावों पर लगा मुहर...देखिए लिस्ट

Edited By Imran,Updated: 28 Jun, 2022 01:31 PM

cabinet meeting held today under the chairmanship of yogi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज को लोकभावन में साढ़े 11 बजे कैबिनेट की बैठक होनी है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में एक दर्जन से अधिक अहम प्रस्ताव पास किए जा सकते है।

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज को लोकभावन में बैठक की गई, जिसमें 14 अहम प्रस्तावों को पास किया गया है। बैठक में उद्योग, स्वास्थ्य व शिक्षा जैसे विभागों के कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास हो सकते हैं। कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री अलग-अलग विभागों की समीक्षा भी करेंगे किए। 

 


कैबिनेट बैठक में 14 बिंदुओं पर लगी मुहर

उत्तर प्रदेश डाटा सेंटर नीति 2021 के अंतर्गत 4 निवेश प्रस्तावों को प्रोत्साहनों की स्वीकृति 

विभिन निवेशकों द्वारा 15,950 करोड़ रूपये से अधिक निवेश से 4 डाटा सेंटर पार्क्स की स्थापना प्रस्तावित, इससे लगभग 4 हजार लोगो को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोज़गार प्राप्त होगें

वित्तीय वर्ष 2022 - 23 में 35 करोड़ पौधरोपण के लिए प्रदेश के सभी शासकीय विभागों एवं अन्य को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन की पौधशालाओं से निशुल्क पौध उपलब्ध कराने को लेकर मिली स्वीकृति

पर ड्रॉप मोर क्रॉप कार्यक्रम में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई के प्रोत्साहन के लिए पांच वर्ष तक अतिरिक्त राज्य सहायता ( टॉप अप) अनुमन्य किए जानें के संबंध में

यूपी के पीडब्ल्यूडी विभाग और केंद्र सरकार के परिवहन,रेल के साथ अनुबंध को मुहर,रेलवे अंडर पास के सम्बंध में...

उत्तरप्रदेश में विमानन मेंटेनेंस रिपेयर ओवरहाल हब के सम्बंध में प्रस्ताव पास

उत्तरप्रदेश में वन्य क्षेत्रों को बढाने के सम्बंध में प्रस्ताव पास,इस वर्ष 35 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य 

नगर निकाय क्षेत्र में सम्मिलित किए गए ग्रामों में भी स्वामित्व योजना के अंतर्गत आबादी सर्वेक्षण एवं अभिलेख क्रिया के कार्य को जारी रखे जाने का प्रस्ताव पास हुआ

प्रदेश के अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को खाद्यान्न के लिए 3196.81 करोड़ रूपये अनुमानित व्ययभार पास

●उत्तरप्रदेश होमगार्ड्स के सम्बंध में प्रस्ताव पास,ड्यूटी भत्ता 786 के साथ प्रतिदिन भुगतान किया जाएगा

●प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर में को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव पास,बजट स्वीकृत 

●विधायक निधि अंतर्गत क्षेत्र में प्रवेश द्वार के निर्माण के सम्बंध में प्रस्ताव पास

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों को 100 दिन के काम काज का लक्ष्य दिया था। आज होने वाली बैठक के बाद मुख्यमंत्री अलग-अलग विभागों की समीक्षा के दौरान यह भी देखे कि किस विभाग ने कितना काम किया है। इसके आलावा आज मंत्रिमंडल के साथ होने वाली बैठक में रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में मिली जीत पर कार्यकर्ताओं का आभार भी व्यक्त किया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!