रुला देगा सुसाइड नोट: मरने से पहले सेल्फी ली, गंगा में पत्नी का हाथ पकड़कर कूद गया व्यापारी

Edited By Imran,Updated: 12 Aug, 2024 08:33 PM

businessman jumped into ganga holding wife s hand

कर्ज इतना खतरनाक होता है कि जीवन पर दया नहीं करता है। जी हां यूपी के सहारनपुर में एक पति-पत्नी इस लिया आत्महत्या कर लिए क्योंकि वह कर्ज से परेशान हो गए थे और ब्याज दे-दे कर थक चुके थे। दरअसल, दोनों सुसाइड करने के लिए नई बाइक से हरिद्वार पहुंचे और...

सहारनपुर: कर्ज इतना खतरनाक होता है कि जीवन पर दया नहीं करता है। जी हां यूपी के सहारनपुर में एक पति-पत्नी इस लिया आत्महत्या कर लिए क्योंकि वह कर्ज से परेशान हो गए थे और ब्याज दे-दे कर थक चुके थे। दरअसल, दोनों सुसाइड करने के लिए नई बाइक से हरिद्वार पहुंचे और एक-दूसरे का हाथ पकड़कर छलांग लगा दी। कारोबारी का शव गंगा में उतराता मिला जबकि पत्नी अभी भी लापता है। मरने से पहले कारोबारी ने वॉट्सऐप पर सुसाइड नोट अपने रिश्तेदारों को भेज दिया था।

'श्री साई ज्वेलर्स' नाम की थी दुकान
मिली जानकारी के अनुसार, नगर कोतवाली क्षेत्र किशनपुरा निवासी सौरभ बब्बर की मोहल्ले में ही श्री साई ज्वेलर्स की दुकान है। बताया जा रहा है कि  रविवार की रात सौरभ बब्बर पत्नी मोना बब्बर के साथ हरिद्वार गए थे। सोमवार को उनका शव हरिद्वार में हर की पेड़ी पर मिला है। पत्नी लापता है। दोनों बहादरा बाद गंग नहर में कूदे हैं। सौरभ ने हाल ही में बाइक खरीदी थी। सौरभ के यहां कमेटी डलती थी। करोड़ों रुपए लोगों के थे। इसके दो बच्चे है, जिन्हें मरने से पहले नाना-नानी के यहां छोड़कर गए थे। इसका जिक्र उन्होंने खुद सुसाइड नोट में किया है।

पढ़िए हूबहू सुसाइड नोट
PunjabKesari
'मैं सौरभ बब्बर कर्ज के दलदल में इस कदर फंस गया हूं कि बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा। अंत में मैं और मेरी धर्म पत्नी मोना बब्बर अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं। प्रॉपर्टी, दुकान और हमारा किशनपुरा वाला मकान मेरे दोनों बच्चों के लिए है। हमारे दोनों बच्चे अपने नाना-नानी के घर रहेंगे। इनका जीवन अब हम पती-पत्नी उनके हवाले करके जा रहे हैं। बच्चे हमारे वहीं रहेंगे, हमें किसी और पर भरोसा नहीं है। हमने लेनदारों को अधाधुंध ब्याज दिया है। हम अब और नहीं दे पा रहे हैं। हम जहां सुसाइड करेंगे। उस जगह जाकर वहां की फोटो हम वॉट्सऐप पर शेयर कर देंगे।'

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!