चुनावी रंजिश में युवक की निर्मम हत्या, पांच लोग गिरफ्तार

Edited By Ramkesh,Updated: 03 Jul, 2022 03:05 PM

brutal murder of youth in election rivalry five people arrested

जिले के ललिया क्षेत्र में चुनाव की रंजिश में कथित रूप से चाकू से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी और तीन लोगों को घायल कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार देर रात...

बलरामपुर: जिले के ललिया क्षेत्र में चुनाव की रंजिश में कथित रूप से चाकू से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी और तीन लोगों को घायल कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार देर रात घुमनहवा गांव में कुछ लोग घर के बाहर बैठे बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तभी प्रधान के चुनाव की रंजिश को लेकर पीछे से चार-पांच लोगों ने चाकुओं से हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि हमले में दिलबहार (38) नामक व्यक्ति के पेट व सीने में गंभीर चोटें आयीं, जिससे उसकी मौत हो गयी। इस घटना में खुर्शीद, अबरार और कैफ को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इबरार की गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस हत्याकांड में शामिल सरताज, सुफियान और जैद सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!