Edited By Pooja Gill,Updated: 22 Jul, 2025 12:57 PM

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से एक और रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। यहां पर भ्रष्टाचार निरोधक (एंटी करप्शन) ट्रैप टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पहाड़िया मंडी...
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से एक और रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। यहां पर भ्रष्टाचार निरोधक (एंटी करप्शन) ट्रैप टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पहाड़िया मंडी, कछवा रोड के मंडी निरीक्षक सतेंद्र नाथ को गेट संख्या दो के पास से गिरफ्तार किया है। मंडी निरीक्षक 22 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा गया है।
एंटी करप्शन ट्रैप टीम के निरीक्षक उमाशंकर यादव ने बताया कि चांदमारी निवासी आढ़ती अजीत कुमार ओझा से ट्रेडिंग कंपनी का लाइसेंस पास कराने के लिए मंडी निरीक्षक सतेंद्र नाथ ने 22 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इस बात की जानकारी होने पर टीम ने प्लान बनाया और आरोपी को पकड़ने के लिए जाल विछाया लिया।
ट्रैप टीम ने घूस लेते रंगेहाथ दबोचा
ट्रैप टीम के निर्देश पर अजीत कुमार ओझा रुपए लेकर पहाड़िया मंडी के गेट संख्या दो पर चेकपोस्ट के अंदर पहुंचे। पहले से मौजूद सतेंद्र नाथ को जैसे ही अजीत ने रुपए सौंपे, ट्रैप टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सतेंद्र नाथ के हाथ धुलवाने पर गुलाबी रंग से रंग गए। मंडी निरीक्षक को गिरफ्तार कर लालपुर-पांडेयपुर थाने में तहरीर देकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।