ब्लॉक प्रमुख चुनाव: गोंडा में 16 ब्लॉक प्रमुख सीट में 14 पर भाजपा का कब्जा

Edited By Ramkesh,Updated: 10 Jul, 2021 07:06 PM

block chief elections bjp captures 14 out of 16 block chief seats in gonda

उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के सोलह विकास खंडों में ब्लाक प्रमुख की 14 सीटों पर भाजपा का कब्जा हो गया जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई है । आधिकारिक सूत्रों नें शनिवार को बताया कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव में रुपईडीह ब्लॉक से समाजवादी पार्टी की...

गोंडा: उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के सोलह विकास खंडों में ब्लाक प्रमुख की 14 सीटों पर भाजपा का कब्जा हो गया जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई है । आधिकारिक सूत्रों नें शनिवार को बताया कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव में रुपईडीह ब्लॉक से समाजवादी पार्टी की बबीता सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी सरोज तिवारी को 80 मतों से पराजित किया सपा को 100 वोट भाजपा को 20 मत मिले ।

बता दें कि ब्लाक प्रमुख चुनाव में जिले में ये पहली सपा की जीत है1 बबीता सिंह सपा के पूर्व मंत्री स्वर्गीय विनोद कुमार सिंह उफर् पंडित सिंह की अनुज बधू हैं । उन्होंने बताया कि जिले के ग्यारह ब्लाकों के प्रमुख पद मे भाजपा निर्विरोध जीती है जबकि आज 4 ब्लॉकों में हुए चुनाव में रुपईडीह ब्लॉक में समाजवादी पार्टी,की बबीता सिंह 80 मतों से जीती हलधर मऊ से भाजपा की रिचा सिंह 58 मतों से जीती कटरा बाजार से भाजपा के भवानी भीख शुक्ला 100 वोटों से व बभनजोत ब्लाक भाजपा की मधुलिका पटेल 53 वोटों से विजयी हुई ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!