'उपचुनाव से पहले समाजवादियों को बदनाम करना चाहती है भाजपा...' अखिलेश यादव ने लगाया आरोप

Edited By Pooja Gill,Updated: 06 Aug, 2024 09:22 AM

bjp wants to defame socialists before by elections

Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार विधानसभा उपचुनावों से पहले अयोध्या दुष्कर्म मामले पर ‘‘वोट की राजनीति'' के लिए...

Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार विधानसभा उपचुनावों से पहले अयोध्या दुष्कर्म मामले पर ‘‘वोट की राजनीति'' के लिए समाजवादियों को बदनाम कर रही है। अखिलेश ने कहा, ‘‘उपचुनाव (उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले) से पहले भाजपा षड्यंत्र रच रही है और पहले ही दिन से उसका लक्ष्य रहा है कि समाजवादियों को कैसे बदनाम किया जाए। खासकर मुसलमानों को लेकर उनकी जो सोच है वह अलोकतांत्रिक है।'' उन्होंने अयोध्या की घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘वर्ष 2023 में भाजपा सरकार ने एक संशोधित कानून लागू किया था, जिसमें यह कहा गया कि अगर सात साल से ज्यादा सजा का प्रावधान वाला जुर्म हुआ है तो डीएनए टेस्ट होना चाहिए तो समाजवादी पार्टी ने क्या गलत मांग की है? वहां की पुलिस भी सच्चाई जानती है। तमाम अधिकारी ऐसे हैं जो कह रहे हैं कि हमें तो नौकरी बचानी है, हम क्या करें।''

जनता अगले चुनाव में बीजेपी को हराएगीः अखिलेश
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया, ‘‘अधिकारियों पर इतना दबाव है कि वे न्याय नहीं दे सकते। भाजपा भेदभाव इसलिए कर रही है क्योंकि उसे वोट की राजनीति दिखाई दे रही है। भाजपा के लोग कितना भी कुछ कर लें, अब जनता को उनसे कोई उम्मीद नहीं है और जब किसी राजनीतिक दल से उम्मीद खत्म हो जाए तो समझ लेना कि उनका सफाया तय है। भाजपा के लोग लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हारे। जनता अगले चुनाव में उन्हें इससे भी बुरी तरह हराएगी।''

लोकतंत्र पर भरोसा न करने वाले को योगी नहीं कह सकतेः अखिलेश
अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘कोई योगी अगर लोकतंत्र पर भरोसा नहीं करता है तो वह योगी नहीं हो सकता। हाथरस में घटना हुई थी जिसमें साधु संत के कार्यक्रम की अनुमति के लिए भाजपा के विधायक और नेताओं ने पैरवी की थी लेकिन प्रशासन को जो सुरक्षा और अन्य इंतजाम करना चाहिए था वह नहीं किए गए, जिसका परिणाम यह हुआ कि भगदड़ में बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई।'' उन्होंने लखनऊ के गोमती नगर में पिछले दिनों बारिश के पानी में एक युवती को मोटरसाइकिल से खींचकर गिराए जाने की घटना को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में दिये गये बयान का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘पुलिस ने आरोपियों की पूरी सूची दी थी तो आखिरकार मुख्यमंत्री ने केवल यादव और मुस्लिम का नाम ही क्यों पढ़ा। सच्चाई पुलिस भी जानती है। जिस यादव का नाम लिया गया है सुनने में आ रहा है कि वह सीसीटीवी कैमरा की फुटेज में था ही नहीं क्योंकि वह चाय पीने गया था लेकिन पुलिस को यादव मिल गया इसलिए उसे जेल भेज दिया।'' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!