Edited By Imran,Updated: 11 Feb, 2024 07:13 PM
#Mayawati #BSP #LokSabhaElections
देश में डेढ़ दशक पहले मायावती को प्रधानमंत्री पद का चेहरा माना जा रहा था.. लेकिन समय ने करवट ली तो, मायावती की पार्टी बीएसपी सियायत के अपने सबसे बुरे दौरा में पहुंच गई.. आज उसके पास उत्तर प्रदेश की विधानसभा,...
देश में डेढ़ दशक पहले मायावती को प्रधानमंत्री पद का चेहरा माना जा रहा था.. लेकिन समय ने करवट ली तो, मायावती की पार्टी बीएसपी सियायत के अपने सबसे बुरे दौरा में पहुंच गई.. आज उसके पास उत्तर प्रदेश की विधानसभा, विधान परिषद और संसद के उच्च सदन राज्यसभा तक में सदस्यों का सूखा है.. लोकसभा में पिछली बार गठबंधन के दम पर 10 सांसद जीते थे.. लेकिन इस बार पहले जैसे प्रदर्शन की उम्मीद भी नहीं दिखती है..