रायबरेली के सलोन से BJP विधायक और पूर्व मंत्री कोरी का कोरोना से निधन, अपोलो अस्पताल में थे भर्ती

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 07 May, 2021 10:02 AM

bjp mla cory from salon in rae bareli died from corona

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर जारी है। इसकी चपेट में आकर बड़ी संख्या में लोग मौत को भी गले...

रायबरेलीः आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर जारी है। इसकी चपेट में आकर बड़ी संख्या में लोग मौत को भी गले लगा रहे हैं। वहीं रायबरेली के सलोन से भारतीय जनता पार्टीके विधायक और पूर्व मंत्री दल कोरोना पॉजिटिव बहादुरी कोरी का शुक्रवार को लखनऊ के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गया। विधायक के निधन की खबर से क्षेत्र में गम का माहौल है।

गौरतलब है कि खतरनाक कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर अब तक यूपी विधानसभा के चार सदस्य हमेशा के लिए बिछुड़ गए। पहले रमेश चंद्र दिवाकर, फिर सुरेश श्रीवास्तव, केसर सिंह और अब दल बहादुर कोरी। एक हफ्ते में तीन सदस्य दिवंगत हुए थे। अब तक छह विधायकों की कोरोना से जान जा चुकी है। कोरोना की पहली लहर में पिछले साल दो मंत्री चेतन चौहान व वरुण रानी भी दिवंगत हो गए थे।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!