गंगा स्‍नान करते समय BJP नेता की मौत, अचानक बिगड़ी थी तबीयत, वजह कर देगी दंग; भाजपा के झंडे में लपेटकर निकाली गई अंतिम यात्रा

Edited By Purnima Singh,Updated: 05 Nov, 2025 05:06 PM

bjp leader shivkumar sharma dies of heart attack

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में स्थित गढ़मुक्तेश्वर में चल रहे गंगा स्नान मेले के दौरान मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। बीजेपी श्रम प्रकोष्ठ के पश्चिम उत्तर प्रदेश के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय परशुराम परिषद के जिला अध्यक्ष शिवकुमार...

मेरठ/हापुड: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में स्थित गढ़मुक्तेश्वर में चल रहे गंगा स्नान मेले के दौरान मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। बीजेपी श्रम प्रकोष्ठ के पश्चिम उत्तर प्रदेश के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय परशुराम परिषद के जिला अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा उम्र 60 साल का हार्ट अटैक से निधन हो गया। उन्होंने कुर्सी पर बैठे-बैठे अंतिम सांस ली। भाजपा नेता के निधन ने पूरी पार्टी को गमगीन कर दिया है। 

तफ्सील से जानें घटनाक्रम 
मूलरूप से साधन के रहने वाले शिवकुमार शर्मा वर्तमान में अपनी पत्नी मंजू, बेटे राहुल और आशु के साथ मेरठ के पल्लवपुरम में रह रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह वह अपनी पत्नी मंजू के साथ गढ़मुक्तेश्वर में गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे। वहां वह भाजपा के वरिष्ठ नेता और श्रम कल्याण बोर्ड परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष पंडित सुनील भराला के कैंप में ठहरे हुए थे। कुर्सी पर बैठकर गंगा में स्नान करते समय उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें संभालने की कोशिश भी  की, लेकिन कुछ ही पलों में उन्होंने दम तोड़ दिया। 

कुछ महीने पहले काटना पड़ा था एक पैर 
घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता सदमे में आ गए। पूरे संगठन में शोक की लहर दौड़ गई। बता दें कि कुछ महीने पहले ही पैर में गंभीर बीमारी के कारण उनका एक पैर काटना पड़ा था, इसके बावजूद वह पार्टी के कार्यों में सक्रिय बने रहे थे।  

भाजपा के झंडे में लपेटकर निकाली गई अंतिम यात्रा 
उनका शव गढ़मुक्तेश्वर से पल्लवपुरम स्थित आवास पर लाया गया। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी के झंडे में लपेटकर अंतिम यात्रा निकाली गई। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें विधायक अमित अग्रवाल, पंडित सुनील भराला, पूर्व जिला अध्यक्ष अनुज राठी, अजय भारद्वाज, पुष्कर चौहान, अंकुर मुखिया, राजीव भारद्वाज, रवि चौधरी, रविंद्र शर्मा, रविंद्र जाटव, महेंद्र प्रजापति, संजय, नमन भारद्वाज और मनोज शर्मा प्रमुख रूप से शामिल रहे। फिर पल्हैड़ा स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!