Edited By Pooja Gill,Updated: 23 Jun, 2023 03:54 PM

UP News: उत्तर प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए पटना में आज विपक्षी दलों की बैठक हो रही है। इस बैठक को लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि...
UP News: उत्तर प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए पटना में आज विपक्षी दलों की बैठक हो रही है। इस बैठक को लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन बुरी तरह नाकाम होगा और 2024 में बीजेपी (BJP) की ही सरकार बनेगी। लोकसभा चुनाव में भाजपा की ही जीत होगी।

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने 80 की 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए भाजपा जोरों शोरों से तैयारियों में जुटी है। उधर विपक्ष ने इस बार बीजेपी को हराने के लिए एक खास रणनीति बनाई है। इस रणनीति के तहत ही आज पटना में विपक्षी बैठक हो रही है। नीतीश कुमार की अगुवाई में 11 बजे से शाम चार बजे तक गैर बीजेपी नेता बैठक कर रहे हैं। चुनाव से पहले विपक्षी एकता की बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी नेताओं की बैठक में साझा एजेंडे पर सहमति बनने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ेंः विपक्षी दल के नेताओं की पटना में बड़ी बैठक, रवि किशन बोले- अपने स्वार्थ के लिए एकजुट हो रहा विपक्ष

विपक्षी बैठक का मुख्य लक्ष्य पीएम मोदी को सत्ता से हटाना
इस बैठक में शामिल हुए सभी विपक्षी दलों का सबसे पहला लक्ष्य पीएम मोदी को सत्ता से हटाना है। इसके लिए सभी विपक्षी नेता मिलकर रणनीति बनाएंगे। दूसरी तरफ सत्ता पक्ष विपक्षी बैठक को लेकर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दे रहा है। बिहार समेत उत्तर प्रदेश की सियासत में गैर बीजेपी नेताओं का एक साथ बैठना चर्चा का विषय बना हुआ है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी गैर बीजेपी नेताओं के महाजुटान को ठग्स ऑफ गठबंधन बता चुके हैं। वहीं, डिप्टी सीएम का कहना है कि विपक्षी गठबंधन बुरी तरह नाकाम होगा और जीत सिर्फ भाजपा की ही होगी।