विपक्षी दल के नेताओं की पटना में बड़ी बैठक, रवि किशन बोले- अपने स्वार्थ के लिए एकजुट हो रहा विपक्ष

Edited By Ramkesh,Updated: 23 Jun, 2023 02:09 PM

big meeting of opposition party leaders in patna ravi kishan said

Ravi Kishan गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रवि किशन ( Ravi Kishan) ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अपने बलबूते पर 400 सीटें जीतेगी। रवि किशन ने जिले के चौकियां मोड़ पर...

बलिया: गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रवि किशन ( Ravi Kishan) ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अपने बलबूते पर 400 सीटें जीतेगी। रवि किशन ने जिले के चौकियां मोड़ पर संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया है कि वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा अपने बलबूते 400 सीटों पर चुनाव जीतेगी। किशन ने कहा, "हम 400 सीटें जीतेंगे। विपक्ष बुरी तरह से चुनाव हारेगा। चुनाव आने दीजिए। देश में कुल 40 चेहरे टीवी और अखबार में आकर मोदी सरकार की मुखालिफत कर रहे हैं। मोदी 140 करोड़ लोगों की आवाज हैं।"

उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि महलों में पैदा हुए लोग मोदी के सामने टिक नहीं पाएंगे। भाजपा सांसद ने पटना में आयोजित हो रही विपक्षी नेताओं के कार्यक्रम को लेकर तंज कसा है। सांसद ने कहा कि पटना में आयोजित होने जा रही विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक ये साफ हो रहा है कि विपक्ष डरा हुआ है। उन्होंने कहा कि अपने स्वार्थ के लिए नेता एकजुट हो रहे हैं। इससे कुछ होने वाला नहीं है। जनता पीएम मोदी के साथ है, 2024 में एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी देश की सत्ता संभालेंगे।

बता दें कि पटना में विपक्षी पार्टियों की पहली बैठक मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग में शुरू हुई। इसमें 15 पार्टियों के नेता मौजूद हैं। ये बैठक 5 घंटे तक चलेगी। बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ लड़ने का रोडमैप तैयार किया जाएगा। जेडीयू सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार को यूपीए का संयोजक बनाया जा सकता है। बैठक के बाद इसकी घोषणा होगी। बैठक में ममता बनर्जी ने कहा कि सभी को महत्त्वाकांक्षा छोड़नी होगी। उसके बाद ही विपक्ष अपने उद्देश में सफल होगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!